आज के वर्तमान समय में सभी को जल्द से जल्द पैसे कमाना है. और पैसे कमाने के लिए लोग कितनी भी मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं. मगर आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप कुछ ही महीनों में लाखों कमा सकते हैं और उसके लिए आपको कुछ खास मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे की Vigo Video से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं. तथा मै आपको अपने जीवनकाल के उस समय के बारे में बताऊंगा जिसमें मैंने वीगो वीडियो एप्लीकेशन पर 15-15 सेकंड के वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमाए हैं. और इस लेख में हम यह भी जानेंगे कि मेरे द्वारा कौन-कौन सी की गई गलतियों के कारण मुझे अपने विगो वीडियो से काफी कम पैसे मिलने लगे. और मुझे विगो वीडियो के दूसरे अकाउंट पर Switch करना पड़ा. तो चलिए पहले हम विगो वीडियो एप्लीकेशन के बारे में कुछ जानकारियों को प्राप्त कर लेते हैं.
Vigo Video क्या है?

विगो वीडियो एक वीडियो Creating प्लेटफार्म है. जिस पर Users कम Duration वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं. इसे ByteDance कंपनी द्वारा सनं 2017 में लांच किया गया था. शुरुआत में इस एप्लीकेशन का नाम Hypstar रखा गया था. मगर समय के साथ इस एप्लीकेशन का नाम बदलकर विगो वीडियो कर दिया गया. भारत में इस एप्लीकेशन का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है. तथा वहां से भारत के Vigo Video एप्लीकेशन के Videos तथा Activities पर नजर रखा जाता है.
फायदे
इस पर जितने भी वीडियो अपलोड किए जाते हैं उस पर विगो वीडियो की तरफ से पैसो का वितरण Flames के रूप में किया जाता है. एक वीडियो Flame का मतलब एक रूपया होता है. तथा Video के Viral होने पर Videos पर 2000-3000 flames भी दिए जाते है.
पैसो की निकासी
Vigo Video में जमा की गए flames को निकालने के लिए Minimum 60-70 Flames होना अनिवार्य है. आप Vigo में कमाए गए पैसो को Paypal तथा Paytm के माध्यम से निकाल सकते है.
Vigo Video से पैसे कैसे कमाए
Vigo Video से पैसे कमाने के लिए आपको 15 से 60 seconds का वीडियो को अपलोड करना होता है. आप जितना ज्यादा Users को अपने Video के माध्यम से हँसा कर खुस कर पाएंगे उतना ज्यादा ही आपके वीडियो पर Flames तथा Likes की संख्या बढ़ती जाएगी. Video के अपलोड करने के 2-4 घंटो बाद आपके Video पर Company के द्वारा flames भेज दिए जाते है. तथा जैसे जैसे आपका वीडियो viral होता जाता है. वैसे वैसे समय के साथ आपके वीडियो पर Flames जुड़ते जाते है.
Update: दिन प्रतिदिन जैसे जैसे Vigo Vigo Video बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे Vigo में Flames की संख्या भी घटती जा रही है.
Video को Viral करने के तरीके
वैसे तो आपको वीडियो वायरल करने के यूट्यूब पर काफी सारे Videos मिल जाएंगे. मगर जब आप उन तरीको को अपने वीडियो पर इस्तेमाल करेंगे तब भी आपके वीडियो पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए मै अपना पर्सनल, वीडियो को वायरल करने के Tips को आपके साथ Share करना चाहता हूँ.
- Lip Sync Video को आप जितना ज्यादा Ignore करेंगे उतना ही आपके वीडियो के वायरल जाने का chance बढ़ जायेगा.
- आप अपने Profile को साफ़ सुथरा रखिये. ऐसा नहीं हो की आज अपने गाने का वीडियो डाल दिया और कल आप शायरी की वीडियो पोस्ट कर रहे है.
- अपने Orignal Voice में अधिकतर वीडियो को डालने की कोशिस करे.
- अपने Video में गाली का प्रयोग न करे बरना आपके Video को Delete कर आपके Videos पर Flames की शंख्या को काम कर दी जाएगी.
- Video को अच्छे मोबाइल वाले कैमरा से Shoot करे.
- ऐसा Title लिखे की लोग पढ़ते ही आपके वीडियो पर क्लिक करे.
- #Tag पर बिलकुल भी Focus मत कीजियेगा. क्युकी यह आपकी वीडियो को वायरल करने में कोई भी मदद नहीं करेगा.
अगर आप इन सभी चीज़ो को ध्यान रखते हुए अपनी वीडियो को बनाते है तो आपकी वीडियो जरूर से वायरल जाएगी.
मेरा अनुभव
मगर शुरुवाती के 10-15 दिनों तक आपकी वीडियो वायरल नहीं जा सकती है. इसलिए आप अपने वीगो वीडियो पर अकाउंट बनाने के दस-पन्द्रह दिनों तक अपने अकाउंट पर बहुत ज्यादा मेहनत न करे.
कैसे मैंने 1.50 लाख रुपये Vigo से कमाए
इससे पहले की आपको यह लगे की मै आपसे झूठ कह रहा हु. आप इन Photos को देख लीजिए. यह मेरे बैंक अकाउंट तथा विगो वीडियो के अकाउंट के Pictures है.
मेरी कहानी
जब मैंने पहली बार विगो वीडियो पर अकाउंट बनाया था. तब मुझे विगो वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. मगर फिर भी मुझे इतना पता था, की अगर हम यहां पर वीडियो को अपलोड करते हैं तो हमें पैसे मिलते हैं. पैसों के लिए मैंने विगो वीडियो पर अपना पहला Face Cam वीडियो पोस्ट कर दिया और मुझे उस वीडियो पर Company की तरफ से 10 रूपए मिले थे.
हालांकि तब विगो वीडियो कुछ समय पहले ही लांच हुआ था. और शुरुआत में सभी वीडियो पर काफ़ी ज्यादा Flames दिए जाते थे. इसलिए मैं लगातार वीडियोस को डालता रहा मगर धीरे-धीरे मेरे Videos पर बहुत कम Flames दिए जा रहे थे. इसलिए मैंने इंटरनेट से शायरी को याद करके बोलना शुरु कर दिया. और लोगों ने मेरे वीडियो को इतना पसंद किया कि मेरे वीडियो पर हजारों लाइक आने लगे और मेरे Followers में भी काफी ज्यादा वृद्धि हुई. और धीरे धीरे एक दिन ऐसा आया कि मुझे रोज वीडियो अपलोड करके पर लगभग दो हजार रुपये की इनकम हो जाती थी. और यह लगभग 3 महीने तक ऐसे ही चलता रहा. और उन्हीं तीन महीनों में मैंने एक लाख से ज्यादा रुपए कमा लिए थे.
मगर यह सभी काम मैंने गर्मी की छुट्टियों में किये थे. और जैसे ही मेरी गर्मी की छुट्टियां खत्म हुई वैसे वैसे मुझे वीडियो बनाने का समय नहीं मिल पाया इसी कारण से मैं अपने अकाउंट पर Active नहीं रह पाता था. और धीरे-धीरे मैंने वीडियो अपलोड करना बंद कर दिया और इसी कारण से मुझे एक नया अकाउंट बनाना पड़ा और उस पर मैंने फिर से वीडियो डालना शुरू कर दिया. और उस पर भी मुझे लोगों का प्यार काफी ज्यादा देखने को मिला. मगर उस पर मैं ज्यादा पैसे तो नहीं मगर 10 15 हजार आराम से कमा पाया और इसी तरह मै आज भी Vigo वीडियो पर काम कर रहा हूं. और विगो वीडियो की तरफ से भी मुझे काफी अच्छा Response देखने को मिला है.
विचार विमर्श
तो हमने जितना भी पिछले 3 सालों में Vigo Video के बारे में सीखा और कमाया है सभी उन सभी चीजों का Experiance मैंने आपके साथ इस लेख में शेयर किया है.
आशा करता हूं कि अब आपको यह पता चल गया होगा की Vigo Video से पैसे कैसे कमाए जा सकते है. आपको विगो वीडियो कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और अगर आपको इसलिए या Vigo Video से रिलेटेड कोई भी परेशानी या सवाल है. तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे बेजिझक पूछ सकते हैं. तथा आपकी टिपण्णी का जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.
और हां हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम Accounts पर भी हमें जरूर फॉलो कीजियेगा.