अमेज़न प्राइम वीडियो पर सबसे प्रसिद्ध Webseries की लिस्ट में एक The Family Man Season 2 की Release Date के बारे में इसके Fans के बीच काफी उत्साह है.
इस Webseries को लोगो के द्वारा काफी ज्यादा सराहा गया है. इसलिए the family man के खत्म होने के कुछ समय बाद ही इसकी शूटिंग शुरू हो गयी थी.
इसलिए कहीं न कहीं Amazon Prime भी अपने Viewers को कुछ संकेत अपने वेबसेरीज़ के 1st अनिवर्सरी के Videos द्वारा बता रहा है. की The Family Man Season 2 जल्द ही लॉन होने जा रहा है.
मगर मिर्ज़ापुर के सीजन 2 के रिलीज़ होने से पहले भी अमेज़न ने अपने users से कुछ ऐसे ही संकेत साझा किये थे. पर अब जाकर mirzapur का दूसरा Season-2 _23 अक्टूबर को लाइव होने जा रहा है.
इसी कारन लोगो को इस बार The Family Man Release Date के बारे में ऐसी ही आकांछाएं है. की इस वेब सीरीज को भी अगले साल ही पेश किया जायेगा.
The Family Man Season 2 Release Date?
हालाँकि officially Launch की किसी भी तिथि को लोगो से Share नहीं किया गया है. पर अगर हम अमेज़न पर लॉन्च होने वाले Webseries के दूसरे सीजन के इतिहास को देखे.
तो हमें यह पता चलता है, की जब भी किसी Webseries के दूसरे सीजन के Coming Soon! की वीडियो अमेज़न पर पब्लिश किया जाता है. तो लगभग ठीक उसके 1 साल बाद उस Webseries को Publically पेश कर दिया जाता है.

फॅमिली मन का पहला सीजन 20 सितम्बर 2019 को लांच हुआ था. और अगर हम उसकी तुलना Mirzapur से कर के देखे तो मिर्ज़ापुर 16 नवंबर 2018 को लॉन्च किया गया था. और उस हिसाब से मिर्ज़ापुर का सीजन 2 दो साल के बाद 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ किया जा रहा है.
चूकि The Family Man Season 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. और अब इसके एडिटिंग पर काम जोरो शोरो से चालू है.
तो Finally हम अनुभवों और रिसर्च को मद्देनजर रखने के बाद आपसे Family Man ke Season 2 की तारीख Share करे :
The Family Man Season 2 की Release Date:
तो The Family Man Season 2 को ( जनवरी – फरबरी 2021 ) को रिलीज़ किया जा सकता है. मगर हम इसके बारे में सिर्फ अनुमान ही लगा सकते है.
क्युकी हो सकता है, की The family Man S2 को दर्शायी गयी तिथि से पहले ही रिलीज़ कर दिया जाये.
आखिर रिलीज़ में देरी क्यों ?

अब शायद आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की The Family Man Season 2 Trailer और पूरी वेब सीरीज की रिलीज़ मे देरी क्यों?
तो वह इसलिए,
क्युकी द फैमिली मैन रोमांच तथा देश के रक्षकों की जीवनशैली को दर्शाने वाला एक अद्भुत वेबसेरीज़ है. जिसमे आपको हर वक्त अलग-अलग जगहों के Locations देखने को मिलते है.
इसलिए हर एक scene को अलग अलग सहरो में जाकर Shoot किया जाता है. और इस साल कोरोना महामारी की वजह से इसकी Shooting कुछ महीनो तक ठप रही.
और क्युकी भारत समेत लगभग सभी देशों में Lockdown की स्थिति बानी हुई थी. इसी कारण अमेज़न ने सभी वेबसेरीज़ की शूटिंग को बंद करने के दिशानिर्देश जारी करवा दिया था। ताकि सरकार के सभी नियमो का ठीक से पालन हो सके.
मगर अब The Family Man Season 2 की शूटिंग पूरी हो गयी है. और अब आपको ज्यादा इंतज़ार करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
Also Read : Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए?
> Chinese Apps के बदले भारतीय Apps
नए बदलाब
TheFamilyMan के नए सीजन के बारे में कोई अपडेट किसी से शेयर नहीं किया गया है. इसलिए ये हमारे और आपके लिए Guess कर पाना काफी कठिन है.
मगर Mussa के मौत के बाद हमें और भी नए टेर्ररिस्ट हमले नए अभिनेताओं द्वारा देखने को मिल सकते है. कहानी कही न कही इसके Season 2 को और भी Intresting बनाएगी।
क्युकी इस वेब सीरीज के पहले सीजन के अंतिम में कई ऐसे राज छोड़े है. जिनके कारण इसके दर्शक कई गुना उत्साह में है.
निष्कर्ष
भविष्य में जब भी The Family Man सीजन 2 के बारे में नयी जानकारिया पता चलेगी. तब हम उसे अपने साइट पर जरूर Update करेंगे।
हमारे साथ हमेशा जुड़ने के लिए तथा नए और Professional Seo एक्सपर्ट के साथ बात तथा अपने सुझाब शेयर करने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करे.
और उसके साथ ही आप अपने विचार कमेंट में जरूर लिखे। ताकि हमें भी पता चले की हमारे Viewers हमारे कंटेंट को पढ़कर क्या प्रक्रिया देते है.
तो मिलते है अगले पोस्ट “What Is Full Form Of DP” में…
thanks for the info
My pleasure that this article helped you 🙂