रेडसर्वेरहोस्ट क्या है? – Redserverhost Review [In Hindi]

आज किस लेख में आपको Redserverhost का Review विस्तार में पढ़ने तथा जानने को मिलेगा.

Redserverhost के बारे में शायद कोई जानता भी नहीं है.

मगर जो लोग इस होस्टिंग Company के बारे में जानते है, वो इसका धड़ल्ले से भरपूर फायदा उठा रहे है.

ज्यादातर लोगो को Redserver Host के बारे इस लिए नहीं पता है.

क्युकी अधिकतर लोग उच्च स्तरीय होस्टिंग्स खरीदने में विश्वास रखते है. और इसी कारण से लोग शुरुआती दिनों में ही होस्टिंग पर ही हज़ारो रुपये झोंक देते है.

Redserverhost kya hai

और ब्लॉग्गिंग के इतिहास में आज तक कोई भी नया ब्लॉगर अपने शुरुआती के 4-5 महीनो में एक रूपया भी नहीं कमा पाया है.

और ऐसा इसलिए है की लोग सिर्फ उस पैसे को निकालने पर जोर दते रहते है. जिसे की उन्होंने कुछ समय पहले अपने होस्टिंग और डोमेन खरीदने में बर्बाद कर दिया था.

इसलिए शुरुवाती के दिनों में हमें सबसे Cheap होस्टिंग पर ही ध्यान देना चाहिए.

हमने इसपर विचार तो काफी कर लिया. अब जानते है की क्या हम Redserverhost को खरीद सकते है.

और क्या यह हमें दुसरे महगें होस्टिंग्स की तरह Uptime provide करेगा?

Redserverhost Review

Redserverhost के Review के पहले हम इसके यूजर इंटरफ़ेस के बारे में थोड़ी जानकारिआ ले लेते है.

ताकि हमें इसके सभी Features को समझने में आसानी हो पाए.

Redserverhost के Client Area के मेनू बार में आपको 7 विकल्प देखने को मिलेंगे जिससे आप आपने सभी काम को access कर पाएंगे.

1. Home : इस Option से आप सिर्फ 1 क्लिक से आप अपने डैशबोर्ड को access कर पाएंगे.

2. Services : इस विकल्प के माध्यम से आप अपने डोमेन्स और होस्टिंग को access कर पाएंगे. तथा इसमें आपको और भी Options दिए जाते है. जिससे आप Redserverhost के और भी नए सर्विसेज को खरीद सकते हैं.

3. Domains : डोमेन्स के विकल्प से आप अपने Domains के सारे सेटिंग को बदल सकते है. जैसे की Nameservers, Registrar Lock आदि..

4. Billing : बिलिंग के माध्यम से आप अपने पुराने पेमेंट्स के इतिहास को चेक कर सकते है. तथा कोई भी दिक्कत आने पर Complain भी कर सकते है.

5. Support & Open Tickets : इसमें आपको Tickets बनाने का ऑप्शन दिया जाता है. जिससे की अगर आपको Hosting तथा Domain में कोई Error या कठिनाई हो तब आप रेडसर्वेरहोस्ट के सपोर्ट की मदत से आप अपने समस्याओं को हल कर सकते है.

7. Affiliates : रेडसर्वेरहोस्ट के Affiliates सेक्शन में आपको एक एफिलिएट लिंक दिया जाता है. तथा अगर आप उस लिंक के द्वारा रेडसर्वेरहोस्ट के शेयर्ड तथा रीसेलर होस्टिंग को बेचवाते है. तो आपको 10% प्रतिशत कमिशन दिया जाता है.

हालांकि यह चीजें एफिलिएट पेज पर मेंशन नहीं की गई है. लेकिन हमारे इनके कांटेक्ट सपोर्ट से बात करने पर या पता चला कि shared तथा रीसेलर होस्टिंग को पर ही कमीशन दिया जाता है. तथा Vps तथा डेडीकेटेड सर्वर को बेचने पर आपको किसी तरह का एफिलिएट कमिशन नहीं दिया जाता है.

Redserverhost Affilite
Artifficial image

तथा जब आपके Affilate Commision से 500 रुपये जमा हो जायेगे. तब आप उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में निकल सकते है.

Redserverhost Plans

वैसे तो रेडसर्वेरहोस्ट में भी आपको सभी होस्टिंग Providers की तरह ही अलग-अलग plans दिए जाते है. मगर मै Redserverhost से सिर्फ Shared Hosting खरीदने की ही सलाह दुगा.

ऐसा इसलिए क्युकी यह एक नयी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है. और किसीपर भी आँख बंदकर के विश्वास करना मुश्किल है.

मगर आप इसके Dedicated तथा Vps होस्टिंग को भी try कर के देख सकते है.

मगर क्युकी मैंने खुद की वेबसाइट इसी होस्टिंग पर होस्ट कर रखी है. इसलिए मै इसके शेयर्ड होस्टिंग के सभी Plans से अच्छी तरह वाकिफ हूँ.

  • Shared hosting on redserverhost
  • dedicated server on redserverhost
  • VPS hosting on redserverhost
  • Reseller Hosting On redserverhost
 
Buy Redserverhosting Plans

जैसा की आप देख सकते है की shared तथा और सभी प्लान्स कितने कम पैसे में दिए जा रहे है. Students जो की चाहते थे. की हम भी अपना WordPress पर ब्लॉग बनाकर Publish करें. उनके लिए यह एक वरदान साबित होगा।

My Openion

अगर मै अपना विचार इसके होस्टिंग तथा डोमेन सर्विसेज के ऊपर दू तो मै इसके 977 रुपये वाले प्लान से पूरी तरह संतुष्ट हु.

मगर मुझे Redserverhost के Coding Experts से काफी दिक्कत देखने को मिली है. क्युकी ये कंपनी अभी Underdevolopment है. इसी कारण से ये अपने सर्विसेज को बेहतर बनाने में लगी हुई है.

रेडसेरवरहोस्ट ने कुछ समय पहले ही Calling सपोर्ट का विकल्प लोगो साझा किया है. और जिस तरह से यह अपने आप पर काम करता जा रहा है. उस हिसाब से Redserverhost जल्द ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो जायेगा.

Calling Support

जब हम अपना नया ब्लॉग सेटअप करते है. तो हमें समय-समय पर कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है. जो की कभी-कभी हमारे सारे वेबसाइट को खतरे मे डाल सकता है.

मगर जब भी आप Redserverhost के Call support से बात करेंगे तब आपका दिमाग टेंशन मुक्त हो जायेगा.

+91 7007411273

क्युकी अगर आप उनके निर्देशों को ध्यान से सुनकर फॉलो करेंगे. तो आपको Solution खोजने के लिए इधर-उधर सोशल मीडिया पर भटकना नहीं पड़ेगा.

मुझे भी शुरुवाती महीनों में काफी भटकना पड़ा था. क्युकी तब रेडसर्वेरहोस्ट की तरफ से कोई भी कालिंग सपोर्ट का विकल्प नहीं दिया गया था.

मगर कॉल सपोर्ट के बिना भी मुझे Tickets की माध्यम से रेडसर्वेरहोस्ट की तरफ से मदत मिल जाती थी.

लेकिन अब चाहे कोई भी Error हो जैसे : 500 http error, 522 error, Amp, 550 error इत्यादि. चुटकियो में solve हो जाते है.

Speed & Money

किसी होस्टिंग की खासियत उसकी स्पीड से मानी जाती है. और रेडसर्वेरहोस्ट के Shared Hosting पर होस्टेड हमारे वेबसाइट की स्पीड 2.5 सेकण्ड्स है.

>Paymanager Kya hai

जबकि हमने अपने साइट पर किसी प्रकार के Paid Cache plugins का भी इस्तेमाल नहीं किया है.

तो आप अंदाजा लगा ही सकते होंगे। की किस तरह से यह नयी कंपनी अच्छे ट्रस्टेड और महगें Shared होस्टिंग प्रोवाइडर्स को स्पीड के साथ-साथ Storage तथा और अनेक दिशाओ से मात दे रही है.

Money-Back Guarantee

क्युकी आप पहली बार किसी नई और अनजान होस्टिंग कंपनी से अपना सर्विस खरीदने जा रहे है.

तो आपके मन में आशंका और Doubts होना जायज है. इसलिए Redserverhost ने इसका हल भी निकल रखा है.

Redserverhost की तरफ से आपको 30 Days Money-Back Guarantee दी जाती है. ताकि अगर आप इनके होस्टिंग और डोमेन तथा किसी भी अन्य चीज़ो से संतुष्ट नहीं है. तो आप 30 दिनों के अंदर में उसे Return कर अपना पैसा वापस ले सकते हैं.

अंतिम पड़ाब

Redserverhost का Review आपको कैसा लगा हमारे साथ साझा जरूर कीजियेगा. ताकि हम आपके लिए और भी ना-ना प्रकार के पोस्ट लिखते रहे और आपकी मददत करते रहे.

अगर आप चाहे तो हमारे यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो के माध्यम से सीख सकते है. तथा टेलीग्राम हमारे ब्लॉग्गिंग के टेलीग्राम चैनल को भी जरूर फॉलो करे.

टेलीग्राम चैनल पर आपके जैसे हज़ारो ब्लोग्गेर्स तथा Writers आपसे कनेक्ट कर पाएंगे. जिस से आपको आगे बढ़ने में मदत मिलेगी।

जाते-जाते मै आपको तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहुगा की आपने अपना बहुमूल्य समय हमारे ब्लॉग पर व्यतीत किया…

Leave a Comment