PUBG में FREE UC कैसे ले? – Free Royal Pass

Pubg गेम तो हम सभी खेलते हैं और उसमें हमें काफी मजा भी आता है. और हमारा भी यह सपना होता है, कि हम भी कभी न कभी Royal Pass खरीद पाए. ताकि हमारे पास भी बहुत सारे Guns के Skin और अच्छे-अच्छे रंग बिरंगे कपड़े हो.

अगर आप की यही ख्वाहिश है,

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आज के इस लेख में हम जानेगे कि कैसे हम पब्जी में फ्री में Royal Pass खरीद सकते हैं.

हम अपने किसी लेख में गलत और फ्रॉड जानकारी को शेयर नहीं करते हैं इसलिए आप बेझिझक हमारी पोस्ट को पूरा पढ़िए।

ताकि आपको यह पता चल सके कि कैसे पब्जी में फ्री में रॉयल पास खरीदा जाता है तथा PUBG में FREE UC कैसे लिया जाता है.

>BOT क्या होता है?

वैसे तो पब्जी में फ्री में UC लेने के काफी सारे तरीके इंटरनेट पर बताए जाते हैं. मगर उनमें से अधिकतर तरीके Fake होते हैं. इसलिए जिन तरीकों को हमने खुद से इस्तेमाल किया है.

उन्हें हम आपके सामने पेश कर रहे हैं. तो हमारे लेख के साथ बने रहिए. तो चलिए जानते हैं कि

PUBG में FREE UC कैसे ले?

Pubg में Free UC पाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए Steps को Follow कीजिये :-

1. पहला Step : इसमें आपको Image में बताये जा रहे निर्देशों को पालन करते हुए आगे बढ़ते जाना है.

PUBG में FREE UC

2. दूसरा Step : इसमें आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेगा. जिसमे आपको Bonus Challenge का Option दिखाई देगा. यह आपका पहला और Best तरीका है जिससे आप फ्री में Uc ले पाएंगे.

Pubg mobile free uc

3. तीसरा Step : अगर आपके पास Coins हो तो आप अपने Coins को Redeem करके, बाएं तरफ दिखाए गए गेम्स को खेल के Coins जमा कर सकते है.

pubg Bonus chellange dashboard

आप उन्ही Coins से Bonus Challenge Voucher मतलब वह कार्ड्स खरीद सकते ही जिनकी आपको गेम को खेलते वक्त चुकाना पड़ता है. हर एक कार्ड का दाम 100 Coins होता है. तथा गेम को जितने के बाद आपके Account में Kills और Rank के हिसाब से आपके Account में Coins दिए जाते है. जिससे आप Free में Uc खरीद सकते है.

4. चौथा Step : जब आपके पास 1000 Coins हो जयेगे तब आप 100 UC आसानी से रिडीम कर सकते है.

Bonus Challenge Vouchers कैसे ले?

मगर शुरू में जब आप Bonus Challenge Game को खेलने जायेगे तब शायद आपके पास एक भी Card नहीं होगा. पर आप चिंता मत कीजिये हमने उसके लिए भी एक उपाय ढूंढ निकला है.

Free में Bonus Challenge Voucher लेने के लिए आपको Image में बताये गए Steps को Follow करना है.

1. पहला Step :

steps to get free royal pass

2. दूसरा Step :

pubg me free uc kaise le

3. तीसरा Step :

4. चौथा Step : Weekly Rewards में Enter होने के बाद. आपको अपने Screen को निचे की तरफ Scroll करना है. उसके बाद आपको आपके Last Week के Tier के हिसाब से Rewards Show कर दिए जायेगे. जैसे ही आप अपने Rewards को Collect कर लेंगे. तो आपको आपके Rewards Game में Mail के द्वारा भेज दिए जायेगे.

get free royal pass

Bonus Challenge Match आपको थोड़ी सावधानी से खेलना होगा क्युकी अगर आप काम रैंक में ही मारे गए तो आपको काफी काम Coins मिलेंगे। इसलिए मै आपसे अपना Stratgey Share करना चाहता हु ताकि आपको सभी Matches में ज्यादा Points मिले.

My Stratgey :

  • हमेशा Blue Zone के किनारे में ही रहे ताकि आपसे किसी की Fight न हो क्युकी Fight में आपके मरने के Chances ज्यादा होते है और Low Rank में मरने की वजह से आपको बहुत ही काम पॉइंट मिलेंगे.
  • जब तक Blue Zone आपके पास न पहुंच जाये आपको Zone के Circle के बहार ही रहना है.
  • अपने साथ Fuel और गाड़ी हमेशा रखे क्युकी वही हमेशा आपके काम आएगी.
  • अपने साथ जितना हो सके उतना ज्यादा Smokes Carry करे.

तो ये तो था, हमारा पहला तरीका तथा हमारी Stratgey जिससे हम Pubg में Free Uc कैसे ले सकते है. तो चलिए अब दूसरे तरीके को भी जान लेते है.

हमारे दूसरे फ्री UC लेने के तरीके में Flipcart शामिल है. जी हां Flipcart की यह सर्विस 15 अगस्त 2018 से शुरू हुई थी. इसमें आपको शॉपिंग करने पर SuperCoins gift दिए जाते है. और उन Supercoins से आप Uc भी Purchase कर सकते है. जब भी आप Fridge या Tv जैसे महगीं चीज़े खरीदेंगे तब आपको ज्यादा Ammount में SuperCoins दिए जाते है. उस से आप जल्द ही अपना रॉयल पास uc से खरीद पाएंगे.

मै आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी. तो चलिए हम अभी से अपने Free Royal Pass Mission पर ताकि अगले सीजन में हमारे पास भी रॉयल पास हो.

आपको हमारे वेबसाइट पर और भी Knowledgable Contents भविष्य में पढ़ने को मिलेंगे. तो कृपया कर के आप अपना सुझाब तथा विचार Comment में जरूर लिखे. ताकि हम आपसे और आप हमसे हमेशा जुड़े रहे. आपका कीमती समय इस लेख पर बिताने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद् और इस लेख को अपने व्हाट्सप्प पर जरूर Share कीजिये. ताकि आपके दोस्तों को भी तो पता चले की Pubg में Free Uc कैसे ले सकते है.

12 thoughts on “PUBG में FREE UC कैसे ले? – Free Royal Pass”

    • हमें प्रोत्साहित करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।

      Reply

Leave a Comment