30 October Pubg Banned – दोबारा कैसे खेले

लोगों द्वारा सबसे ज्यादा खेला जाने वाला Pubg गेम. जो-कि शायद कभी न कभी आपका भी पसंदीदा गेम रहा होगा.

उसपर Ban होने की खबर सितम्बर के महीने में काफी ज्यादा फ़ैली हुई थी. जब भारतीय सरकार ने 107 Chinese अप्प्स सहित pubg पर 2 सितम्बर 2020 को Ban घोषित कर दिया था.

Play pubg after ban

मगर Ban Declaration के बाद भी हम आज तक टेनसेंट के दोनों गेम्स Pubg मोबाइल और लाइट को इस्तेमाल कर पा रहे थे.

और Users को इस गेम के बैन होने के बाद सिर्फ एक दिक्कत का सामना करना पड़ा था. और वो की प्लेयर्स पाब्जी को गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ IOS स्टोर्स पर भी ढूंढ नहीं पा रहे थे.

लेकिन फिर भी यह उतनी परेशानी की बात नहीं थी. क्युकी लोग गूगल सर्च के माध्यम से अपने डौन्लोडिंग Queries को हल कर पाते थे. जिनसे Pubg को अपडेट कर पाना काफी आसान हो जाता था.

लेकिन आज के हालत काफी ज्यादा बिगड़ चुके है.


Pubg Ban न्यूज़

जैसा की हम सभी परिचित है की टेन्सेंट pubg गेम को भारत में ban से बचाने के लिए कई पैतरे आज़मा चूका है.

जिनमे की जिओ तथा एयरटेल के द्वारा Pubg mobile के स्वामित्व का स्थानांतरण करने की बात कही गयी थी.

मगर बात न बन पाने के कारण सरकार ने उन दोनों गेम PUBG MOBILE Nordic Map: Livik and PUBG MOBILE Lite को इनफार्मेशन Techonology 2009 Act के सेक्शन 69A के तहत 30 Cotober से बंद करने का फैसला किया है.

तथा लोगो को इस विषय के बारे में सूचित करने के लिए टेनसेंट द्वारा सोशल मीडिया पर Post Updation के साथ-साथ दोनों गेम्स के शुरुवात में एक तत्काल नोटिस भी लगाया गया है.

जिसमे उन्होंने कुछ इस प्रकार लिखा है…

Official Notice

“Dear Fans, To comply with the interim order of the Ministry of Electronics and Information Technology dated September 2, 2020, Tencent Games will terminate all service and access for users in India to PUBG MOBILE Nordic Map: Livik and PUBG MOBILE Lite (together, “PUBG Mobile”) on October 30, 2020. The rights to publish PUBG MOBILE in India will be returned to the owner of the PUBG intellectual property. Protecting user data has always been a top priority and we have always complied with applicable data protection laws and regulations in India. All users’ gameplay information is processed in a transparent manner, as disclosed in our privacy policy. We deeply regret this outcome, and sincerely thank you for your support and love for PUBG MOBILE in India.”

 

Pubg 30 October ban notice

अगर हम इसका हिंदी तब्बजो करे तो इसमें प्लेयर्स को बैन के बारे में कुछ इस प्रकार आगाह किया है.

प्रिय प्रशंसकों, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शख्त आदेश का पालन करने के लिए 2 सितंबर, 2020 को, Tencent गेम्स भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए सभी सेवा और एक्सेस को PUBG मोबाइल नॉर्डिक मैप: Livik और PUBG मोबाइल लाइट (एक साथ, “समाप्त करेंगे) PUBG मोबाइल ”) 30 अक्टूबर, 2020 को। PUBG MOBILE को भारत में प्रकाशित करने के अधिकार PUBG बौद्धिक संपदा के मालिक को वापस कर दिए जाएंगे। उपयोगकर्ता डेटा की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है। सभी उपयोगकर्ताओं की गेमप्ले जानकारी पारदर्शी तरीके से संसाधित की जाती है, जैसा कि हमारी गोपनीयता नीति में बताया गया है। हमें इस परिणाम पर गहरा अफसोस है, और भारत में PUBG मोबाइल के लिए आपके समर्थन और प्यार के लिए ईमानदारी से धन्यवाद। “

 

Pubg के ऑफिसियल Discord सर्वर पर भी इस जानकारी की अपडेट को साझा किया गया था. जिसकी एक झलक आप निचे देख सकते है.

Pubg Discord discussion

Pubg बैन के बाद कैसे खेले

बैन के बाद सभी प्लेयर्स को कुछ इस प्रकार का Error देखने को मिला. जिसके कारण प्लेयर्स को गेम में Enter होने नहीं दिया जा रहा है.

Server is busy please try again later error In pubg

इसमे साफ़ शब्दों में बताया गया है, की गेम का सर्वर शट डाउन कर दिया गया और इसके आगे प्रवेश वर्जित है.

मगर क्या आपको पता है. की इस नोटिस के बाद भी आप इस गेम को Open कर आसानी से खेल सकते है.

उसके लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल पर विजिट कर सकते है. Visit Here

वहा पर हमने विस्तारपूर्वक बताया हुआ है. की कैसे आप Pubg के बैन होने के बाद भी उसका आनंद ले सकते है.

और क्युकी वो तरीका गूगल के policy को Violate कर सकता है. उसी कारण से हम आपको उस सम्पूर्ण तरीके को इस ब्लॉग में आपके साथ Share नहीं कर सकते है.


तो हम अपना लेख यही पर ख़तम करते है. और हमें आपका फीडबैक का इंतज़ार रहेगा।

आप अपना विचार (Feedback) कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.

तथा हमसे भविष्य में भी जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी Like कर दे.

 

Leave a Comment