इस बात को जानने की उत्सुकता सभी लोगों में होती है की Online paise kaise kamaye तथा Internet se paise kaise kamaye. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाता है.
पैसे कामना कौन नहीं जनता है. मगर जब हम बात करें ऑनलाइन पैसे कमाने की. तब पैसे कमाना और ऑनलाइन पैसे कमाने की तो दोनों बातों में जमीन आसमान का फर्क हो जाता है. और वह बात आपको थोड़ी देर बाद पता चल जाएगी.
जैसे जैसे लोगों की उम्र बढ़ती जाती है, उनके सर पर जिम्मेदारियों का बोझ भी बढ़ता जाता है. और अपने घर परिवार का पेट पालने के लिए लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत पैसे की होती है.
हम पैसे तो Offine काम करके भी कमा सकते हैं. मगर उसमें हमें दिन रात Physically मेहनत करने पर भी हमें उतनी salary/payment नहीं मिल पाती है. जिससे हम अपने बड़े बड़े सपनों को पूरा कर सकें.
इसी विषय पर ध्यान देते हुए हमने आपके लिए कुछ 6 ऐसी Online paise kaise kamaye के Methods बताने जा रहे हैं. जिनसे आप 1-2 हजार नहीं बल्कि आप 1-2 लाख तक महीने की Income कर सकते हैं. और उसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.
Online paise kaise kamane के लिए जरुरी चीज़ें !
1. लैपटॉप या स्मार्टफोन
2. अच्छा Internet कनेक्शन
3. आपका दृढ़ निश्चय और विश्वास
अगर आपके पास यह तीन चीजें हैं तो मैं आपको गारंटी देता हूं. कि आप बस कुछ ही दिनों और महीनों में अपना पहला payment हासिल कर लोगे. तो चलिए अब हम बढ़ते हैं हमारे ऑनलाइन पैसे कमाने के 06 तरीकों के जानने की ओर.
➧आगे बढ़ने से पहले आपका इन कुछ बातों को जान लेना अच्छा होगा :-
1.जब आप ऑनलाइन Income करने पहली बार जा रहे हैं. तो आप 1.Youtubing 2.Freelancing से ही शुरुआत कीजिए. क्योंकि जब आप इन दोनों कामों को करेंगे। तो आपको शुरुआत में internet se paise kamane के बारे में और भी बहुत सारी जानकारिओं और काम करने के तरीकों के बारे में पता चलेगा जिनसे आपको आगे बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.
2.आप जब भी किसी Online काम को पहली बार करना शुरू करेंगे. तो आपके अंदर धैर्य/Patience होना अतिआवश्यक है. क्योंकि पहली कमाई आने में लिए कई दिन और महीने भी लग सकते हैं. मगर उसके चलते आपको हार नहीं मानना है. और लगातार मेहनत करते है.
Online paise kaise kamaye
О प्रेरणा : शायद कई लोगो का इन बातों को सुनकर उनका आत्मविश्वास घटने लगा होगा की ऑनलाइन कमाई करना मेरे बस की बात नहीं है. मगर आप मुझ पर विश्वास रखिए. जब मैंने भी पहली बार ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों को आजमाना शुरू किया था.
तो कुछ दिनों तक मुझे भी कुछ प्राप्त नहीं हुआ था. पर मेरे अंदर एक ज़िद थी, कि चाहे कुछ भी हो जाए. मैं इंटरनेट से पैसे कमा कर ही रहूंगा. और कुछ महीनों तक मेहनत करके मैंने अपने आप को और सभी लोगों को यह साबित कर दिया. कि इंटरनेट से पैसे कमाया जा सकता है.
1.काम सिखकर काम करना (Freelancing)

सभी लोगों की रूचि किसी न किसी Particular field मे जरूर होती है. और उसी skill और रूचि के बल पे आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. चाहे आपकी रुचि इनमें से किसी भी field में हो :-
- वेबसाइट डिजाइनिंग
- Logo बनाना
- ऐप बनाना
- एनिमेशन बनाना
- फोटो एडिट करना
- वेबसाइट का SEO करना
- किसी Error को ठीक करना
- वीडियो Edit करना इत्यादि।
अगर आपको इन सभी Works मे से कोई भी काम नहीं आता है. तो आप घबराइए नहीं. आप आसानी से Logo बनाना यूट्यूब से सीखकर. अपना freelancing का ऑनलइन काम शुरू कर सकते हैं.
इस काम को शुरू करने के लिए कुछ Popular Websites हैं:
1.Freelancer.com
2.fiverr.com
2. Youtube

Youtube एक सोशल मीडिया Plateform है. जिस पर लोग रोज करोड़ों Videos अपलोड करते हैं. कई ऐसे लोग हैं जो Youtube से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं उनमें से कुछ Popular लोग हैं.
- Technical Guruji
- BB ki Vines
- Ashish Chanchalani
- Fact Techz
- Sandeep Maheshwari
- Vivek Bindra Motivational Speaker
यूट्यूब पर आप भी अपने अंदर के हुनर को Video के माध्यम से प्रदर्शित कर सकते हैं. और उसके लिए आपको :
1.Google Adsense की तरफ से पैसे दिए जाएंगे. मगर उसके लिए आपको अपना एक गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाकर अपने यूट्यूब चैनल से जोड़ना होगा.
2. आप Amazon Affiliate के Products के लिंक को अपने वीडियो के discription भाग में देकर भी पैसे कमा सकते है .
3.जब आपका Channel धीरे धीरे Grow करने लगेगा तब आपको Companies की तरफ से sponsorships के लिए पैसे दिए जायेगे.
4.आप अपने Applications और Websites का Traffic आसानी से बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.
3.Blogging
आजकल लोग Youtube भले ही सबसे ज्यादा Use करते हैं . मगर हम Videos (youtube) कि दुनिया से अलग हट कर देखें. तो आज के Online paise kaise kamaye के होड़ में यूट्यूब के बाद सबसे तेज Career Option ब्लॉगिंग ही है.
और अगर लोग अभी से इस Career मे अपना समय लगाना शुरू कर दें . तो आगे चलकर Guarantee के साथ लाखों रुपए कमाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि Blogging क्या है. और किन-किन तरीकों से आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं .
ब्लॉगिंग में आप अपने अंदर की जानकारियों को लोगों के सामने Website पर प्रदर्शित करते हैं. ताकि लोगों को आपके ब्लॉग पोस्ट से जानकारियां मिले और उनकी परेशानियां दूर हो सके .
अब हमें यह तो पता चल गया ब्लॉगिंग होता क्या है. तो चलिए अब हम जानते हैं की ब्लॉग्गिंग Website को शुरू कैसे किया जाता है. और उसके लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी .
>AMP क्या है? AMP के फायदे व नुकसान
ब्लॉगिंग को शुरू करने के लिए आपके पास किसी Particular विषय में जानकारी होनी चाहिए. जिनके बारे में आप अपने वेबसाइट पर बता सके. तथा एक Successful ब्लॉग को शुरू करने के लिए आपके पास एक Domain और Hosting जरूर होना चाहिए. जब आप अपना पहला Blog शुरू करें. तब आपको हफ्ते में लगभग 3 से 4 Blogs पोस्ट डालना चाहिए .
- अगर आप शुरू में सिर्फ सीखने के लिए ब्लॉग को Start करना चाहते हैं. तो आपके लिए Blogger.com सबसे अच्छा विकल्प होगा. उसमें आपको Free का Domain और Hosting दिया जाता है. और जब आपके Blogger.com के Blog मे Adsense का Approval मिल जाएगा, तब आप ब्लॉगर.com से भी पैसे कमा सकते हैं .
- जब आप एक Domain और Hosting खरीद ले. तब आपको अपना Blogging की शुरुआत WordPress से ही करनी चाहिए. wordpress की एक मजेदार बात यह है. कि आप अपने वेबसाइट का Customization उस पर आसानी से कर सकते हैं.
- तथा फोर्ब्स की एक शोध से यह पता चला है की लगभग 75 million से ज्यादा websites wordpress पर ही बने है. तथा आगे चल कर इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
4. ऑनलाइन पढ़ाना
यदि आपको किसी पढ़ाई के विषय में अच्छी जानकारी है. तो आप बच्चों को Online पढ़ा कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. और आप बच्चो को पढाने के साथ साथ Online paise kaise kamaye के बारे में भी बता सकते है..
ताकि वो पढ़ते पढ़ते अपने सपनो को भी पूरा कर पाए . आज कई बच्चों को उनके प्रश्न का हल नहीं मिलने पर, वे ऑनलाइन आकर उस सवाल का जवाब खोजते हैं.
और कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब उन्हें इंटरनेट पर भी नहीं मिलता है. क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई करवाने वाले शिक्षकों की कमी कहीं न कहीं जरूर है. तथा ऐसी कई सारी ऑनलाइन Apps और Websites है. जहां पर ऑनलाइन Tutors को Hire किया जाता है.
कुछ ऐसे Websites का Link हमने नीचे बताये है. जहां पर आप ऑनलाइन शिक्षक बनने के लिए Apply कर सकते हैं :-
- Tutor.com
- Vedantu.com
- Udemy.com
- Tutorme.com
- MyPStreetTutor.com
5.Data Entry
हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक Campaign शुरू किया था. जिसको उन्होंने Digital India का नाम दिया था. और उसी कारण से कुछ सालों से Data Entry के जॉब में काफी बढ़ोतरी हुई.
सरकार और प्राइवेट Comapnies के पास ऐसे कई कागजात और जरूरी Documents होते है. जिन्हें वे डिजिटल Form में Convert कर रहे हैं. और इसीलिए Government और Private Companies सभी लोगों को Data Entry Job प्रदान कर रही है .
इस जॉब में आपको सिर्फ Documents में लिखे गए शब्दों को सही सही Type करके सबमिट करना होता है और उसके लिए आपको सरकार और comapnies की तरफ से Salary प्रदान की जाती है. डाटा एंट्री की Salary 500 से लेकर 50000 तक की होती है .
आप इन कुछ Trusted वेबसाइट पर Data entry jobs के लिए Apply कर सकते हैं:-
6. Social Media Management

आजकल लोगों के पास छोटे-मोटे काम करने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं होता है या फिर यूं कहें कि लोग अपने काम में इतना खो जाते हैं कि उनके पास किसी काम को करने के लिए समय ही नहीं बचता..
और लोग अपने छोटे-छोटे काम को करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार होते है. इसी बात का हम आसानी से फायदा उठा सकते हैं. हम वैसे भी हम दिनभर Social media (youtube ,whatsapp ,instagram ,facebook ) पर लगे ही रहते हैं. और हमें बिल्कुल अच्छे से मालूम होता है कि इनमें कौन कौन से Functions कैसे कैसे काम करते है.
इसी बुद्धि का प्रयोग हम दूसरों के Social media (youtube ,whatsapp ,instagram ,facebook ) को Manage करने में लगा सकते हैं. आप जब पहली बार सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम शुरू करें तो छोटे Companies का ही काम करना शुरू करे. जब अब धीरे-धीरे इस काम में और ज्यादा माहिर हो जाएंगे.
तब आपके बड़े बड़े Industries और companies में apply करने पर आसानी से जॉब मिल जाएगी.
Social Media Management करने में आपको सिर्फ पैसा ही नहीं मिलेगा बल्कि आप कुछ ऐसी नई नई चीजें सीखेंगे. जिनसे आप अपने खुद के Business को भी आसानी से मैनेज कर पाएंगे. और किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को आसानी से Viral और Verify करवा पाएंगे.
Conclusion
आज हमने online paise kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारिया इखट्टा कर ली. अब आपको इन सभी तरीको में से 1 या 2 तरीको को चुनकर उनपर जी जान से मेहनत करनी है. मैंने एक या दो तरीके इसलिए कहा क्युकी आप इन सारे कामो को एक समय पर नहीं कर पाएंगे।
और अगर किसी प्रकार से आप ये करने में सक्षम हो भी गए तो ज्यादा दिन तक किसी भी Field टिक नहीं पाएंगे। तथा जब आप किसी 1 चीज़ पर काम करेंगे तो आपका मनोबल भी बढ़ेगा तथा शुरुवाती दिनों में आप आसानी से उसके लिए समय निकाल पाएंगे। जिससे आपकी सफल होने के चॅन्सेस दोगुने हो जायगे।
फिर एक चीज़ को सीख कर आप बाद में अपने अनेको काम भी शुरू कर सकते है. जिससे आप आगे चलकर Enterpreneur भी कहलायेगे।