पाबजी मोबाइल में कई प्रमुख शार्ट फॉर्म्स में से एक पॉपुलर शब्द MVP भी है.
आज के इस लेख में हम MVP Full Form In Pubg के बारे में जानने वाले है.
इसका इतना मतलब तो आप सभी समझते ही है, की
जब भी कोई अगर पाब्जी मोबाइल या पाब्जी मोबाइल लाइट गेम में अच्छा खेलता है. तो MVP के स्थान पर उसी प्लेयर नाम और प्रोफाइल प्रकाशित किया जाता है.

अगर मैं आपसे पूछूं की क्या आप Pubg खेलते हो?
तो शायद आप में से अधिकतर लोग यहीं कहेगे “जी हां खेलते है”. मगर जल्दी से आप हमें MVP Full Form In Pubg के बारे में तो बताइये।
अगर आपको सिर्फ Mvp के फुल फॉर्म के बारे में जानना है. तो आप Artcle के निचले भाग में जाकर पढ़ सकते है.
पर शायद कई लोगो को विस्तार में जानने की जरुरत भी होगी. तो चलिए पहले जानते है Pubg गेम के बारे में.
PUBG गेम क्या है?

Pubg का फुल फॉर्म है – Playerunknown’s Battlegrounds. इस गेम को Multiple लोग एक साथ एक ही टीम में खेल सकते है. जो की इस इस गेम के Popular होने का प्रमुख कारण है. इस गेम को इंडियन युथ के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की इस Chinese Pubg गेम को भारत सर्कार द्वारा बैन करार देने के बाद भी लोग इसे Unknown Sources से डाउनलोड कर खेलते है.
इसलिए यह गेम वाकई में से देश और दुनिआ के नंबर #1 गेम की position पकडे हुए है. और ऐसा इसलिए है की इस गेम को काफी ज्यादा Addictive बनाया गया है. जिस कारण से इस गेम को मार्केटिंग की जरुरत ही नहीं पड़ती है. और इस गेम के downloads धड़ाधड़ बढ़ते ही जा रहे है.
इस गेम के पैसे कमाने के दो प्रमुख जरिये है. जिससे Pubg Corporation अपने गेम और Company को और भी मजबूत बनाती जा रही है.
इसके पैसे कमाने के जरिये में दो चीज़े शामिल है :-
#1 | रॉयल पास (UC) |
#2 | गूगल Ads (Ads By Google) |
MVP Full Form In Pubg

# Mvp का पब्जी में फुल फॉर्म होता है. Most Valuable Player या सबसे मूल्यवान खिलाड़ी. यह Title उस प्लेयर को दिया जाता है, जो गेम में बेहरीन प्रदर्शन देने के साथ साथ अपने Teammates के साथ तालमेल बनाते हुए खेलता है.
और वाकई में में गेम को जितने के बाद खिलाडी को अपने खेल पर गर्व होता है. भले ही बिजेता पूरा टीम हो मगर पहले नंबर पर होने की खुसी कोई सच्चा विजेता प्लेयर ही समझता है.
About | Answers |
Full form of mvp | Most Valuable Player |
एमभीपी का पूरा मतलब | सबसे मूल्यवान खिलाड़ी |
Category | Gaming |
Mvp को लेकर गलत विचारधाराएं
Most Valueable Player (Mvp) को लेकर खिलाड़िओ के बीच कईं सारी गलत विचारधाराएं है. जैसे की अगर कोई खिलाडी अपने Teammates के मुकाबले ज्यादा Kills प्राप्त करता है. तो Mvp की उपाधि उसी खिलाडी को दे दी जाएगी।
या फिर यूट्यूब पर अधिकतर Videos में ऐसा बताया गया है. की आप BlueZone में जाकर अधिक से अधिक डैमेज लेकर हेल्थ रिकवर करते रहना उस से आपके MVP होने के Chances 99 प्रतिशत बढ़ जायेगे।
और शायद कई Situations में ऐसा संभव भी है. मगर गेम में अपने साथी खिलाड़िओ के साथ तालमेल बनाते तथा उनका साथ देकर MVP बनने में जो Actual खुशी आपको होगी वह चीटिंग करने में नहीं।
क्या आपको Pubg में कभी MVP की उपाधि मिली है? Comment के माध्यम से जरूर बताइयेगा।
Pubg में Mvp Emote को कैसे लें?
पब्जी के नए Versions में पहले से ही 1 डिफ़ॉल्ट पाबजी का Emote देखने को मिलता है. जिसके लिए आपको कोई भी मशक्कत करने की जरुरत नहीं है. उसमे आपके Mvp आपने पर प्लेयर मुक्केबाज़ी करता नजर आएगा.
मगर आप किसी दूसरे मज़ेदार Chickens या Bowing वाले Mvp emotes की तलाश में है. तो आपको उसके लिए प्लेयर्स या प्रीमियम Emotes को पैसे देकर खरीदने होंगे।
मगर हमारा suggestion है, की आप गेम को खेलने के लिए खेले न की उसमे पैसे उड़ाने के लिए.
और समय के साथ Pubg अपने प्लेयर्स को Free emotes भी प्रदान करता है.
Pubg में Mvp कौन बनता है?
खिलाड़िओ का MVP होने का निर्धारण इन 5 बिन्दुओ को ध्यान में रकते हुए किया जाता है?
#1 | Survival |
#2 | Kills |
#3 | Support |
#4 | Damage |
#5 | Rank Points |
गेम में Mvp बनना शुरुवाती दिनों में आसान हो सकता है. क्युकी जब आप गेम को पहली बार खेलते है. तो उस गेम में अधिकतर Bots ही होते है. और Pubg शुरुवात में Bots को इसलिए गेम में भेजता है. ताकि आप इस गेम से अच्छी तरह खुश और satisfy हो सके.
आप खुद सोचिये की आपने पहली बार Pubg गेम को खेलना शुरू किया और गेम के शुरुआत में ही आप मर जाते हो तो आप उस गेम को तुरंत अनइंस्टाल कर दोगे।
तो अब हम विस्तार से जानते है की, Pubg के सभी बिन्दुओ को मद्देनजर रखते हुए कैसे MVP बना जा सकता है.
Pubg में Mvp कैसे बने?
Mvp बनने हेतु मुख्य 5 बिन्दु ..
#1 अग्ग्रेसिव Fights ले : Mvp बनने के लिए आपको कभी भी Enemies से बच-बाचकर नहीं भागना चाहिए। आपको हमेशा Aggresive (op) और जबरदस्त fights करने चाहिए. तभी आपके Kills के साथ साथ डैमेज की मात्रा भी बढेगा.
मगर आपको एक बात धयान में रखकर ही लड़ाई करनी चाइये. की आपके temamamtes की आपसे दुरी कितनी है. अगर आपका Teammate आपसे 100 मीटर के दायरे में मौजूद है. तो आप बेजिझक Fight ले सकते है. इस से आपके मारे जाने के चान्सेस काफी काम हो जायगे.
#2 Teammates का साथ दे : मोस्ट वलुएअबल प्लेयर बनने के लिए आपको अपने टीममेट्स को ज्यादा से ज्यादा Revive देने का प्रयास करना होगा। क्युकी overall ranking points में kills के बाद इसकी ही भूमिका होती है.
मगर Revive के चककर में कही आप अपने ही teamamtes को ही बम मार कर घायल मत कर दीजियेगा 🙂
#3 ज्यादा हीलिंग्स रखें : हमेशा ज्यादा से ज्यादा हीलिंग्स Carry करें. ताकि आपका Damage Recovery रेट ज्यादा रहे.
Best Fast Healing Materials
#1 | MediKit |
#2 | First-Aid Kit |
#3 | Andraline Syringe |
#4 अच्छे Guns रखे : हमेशा AR तथा Sniper राइफल्स को अपने साथ रखने का प्रयास करे. ताकि आप Short लॉन्ग रेंज enemies को आसानी से ढाई सके. और अगर हो सके तो हेडशॉट्स लेने की कोशिश करे जिससे आपका enemy जल्दी मारा जाएगा।
Best Perfoming And Easily Available Guns
High Damaging Best AR Guns | Best Snipers |
---|---|
M416 | Kar-98 |
Scar-L | M24 |
Akm | SLR |
M762 (Beryl) | AWM (Drop Weapon) |
#5 ज्यादा टाइटल्स प्राप्त करे : Terminator बनने का प्रयास करे क्युकी आपके पास जितने ज्यादा Titles होंगे उतने ही ज्यादा आपको Overall पॉइंट्स मिलेंगे।
जिससे आपके Mvp आने के चान्सेस बढ़ जायेगे।
इन सभी में से अगर आप कुछ Tips को अच्छे से फॉलो सकते है. तो आपके Classic Matches में MVP आने की 100 प्रतिशत Guarantee है.
TDM Matches में MVP कैसे बने?
Tdm Matches का Scenerio MVP के मामले में थोड़ा अलग हो जाता है. इसमें आपने कई बार देखा होगा की अगर कोई प्लेयर अपने टीममेट्स से मुकाबले ज्यादा किल्स करता है, तब भी वह MVP नहीं बन पता है.
कभी आपने सोचा है. ऐसा क्यों?
तो चलिए जानते हैं की कैसे टीडीएम में MVP का निर्धारण किया जाता है. और आप भी कैसे टीडीएम में MVP प्राप्त कर सकते है.
# Assits तथा Kills की बढ़ाये : TDM में MVP बनने के लिए आपको अपने Assists की मात्रा बढ़ानी होगी. उससे यह होगा की अगर आपका नंबर ऑफ़ किल्स आपके टीममेट्स के मुकाबले कम भी होगा।
#Assists पर चर्चा : अगर आपके नंबर ऑफ़ Assists (Help) उसके नंबर ऑफ़ Assists से ज्यादा है. और आपके किल्स भी आपके teammate के मुकाबले ठीक-ठाक हैं. तो यह मुमकिन है, की आपके कम Kills होने के बाबजूद भी आप MVP बने.
#Combo का महत्त्व : Mvp बनने के लिए आपको अपने कॉम्बो पर भी उतना ही ध्यान देना चहिए। कॉम्बो का मतलब होता है की आपने कितनी किल्स बिना मरे पूरी की है. तथा अगर आपके teammate का किल आपसे ज्यादा या फिर बराबर मात्रा में है. तब भी आपको ही Mvp का टाइटल दिया जायेगा।
Signing Off
शायद अब मैं आपसे इतना उम्मीद कर सकता हु. की आपके अंतर्मन में Full Form Of MVP In Pubg के प्रति अब कोई भी शंका नहीं रही होगी। और अगर कोई और विषय के बारे में आपको जानकरिआ प्राप्त करनी हो. तो आप सर्च ऑप्शन का प्रयोग कर सकते है.
बाकी आप हमें comment के माध्यम से हमें यह बताये की इस लेख को पढ़ने के पहले आपके मन में Full Form Of Mvp के प्रति क्या धारणाये थी. और वह सही थी या गलत.