नोट: इस एप्लीकेशन को अभी भारत में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इस लेख को आप जानकारी हेतु अवशय पढ़ सकते है.
अगर आप गूगल पर search कर रहे है कि Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाए तो ये लेख आप ही के लिए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको स्टेप बय स्टेप गाइड करेंगे कि कैसे आप Task Mate App को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. इसलिए इस लेख को पूरा पड़े ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये.
Google Task Mate App से पैसे कमाने से पहले आपको इस App के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है, यानी कि हम आपको बतायेंगे कि Google Task mate App क्या हैं, गूगल Task Mate App डाउनलोड कैसे करें, इसके साथ-साथ हम आपको ये भी बतायेंगे कि क्या आप भी इस App को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं?
तो इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस लेख में देने वाले है.
Google Task mate App क्या है?

अगर हम बात करें गूगल task mate App की तो ये एक Surveys करने की App हैं. और इसको हम बड़ी ही आसानी के साथ अपने smartphone के Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
Google Task Mate App को डाउनलोड कैसे करें?
गूगल Task Mate App को डाउनलोड करने के लिए आपको मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Play Store में जाना होगा और वहां पर गूगल Task Mate A लिखना होगा.

Step 2. अब आपको Install पर क्लिक करना होगा.

Step 3. अब आपको Open पर क्लिक करना होगा.

Step 4. Get Started पर क्लिक करें

Step 5. अपनी भाषा चुने

Step 6. Referral Code को Add करें

Note: अगर आपके पास इस App का Refer Code है तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ इस App को चला सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास इसका refer code नहीं है तो फिर आप कुछ समय रुक सकते है. क्योंकि ये App अभी Development mode में है यानी कि इस App को भारत में कुछ ही लोग चला सकते है जिनके पास इसका Refer Code होगा.
इसलिए अगर आप गूगल के बाकी Apps से पैसे कमाना चाहते है तो फिर आप हमारा दूसरा लेख Google Se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते हैं. इस लेख में भी हम ने ऐसे पांच Apps के बारे में बताया है जिनके माध्यम से आप बहुत ही सारा पैसा भी कमा सकते हैं.
Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाए
हम ने अभी ऊपर बताया है कि इस App को भारत में कुछ ही लोग अभी चला सकते हैं. लेकिन जब इस App को भारत में हर किसी user के लिए available किया जायेगा तो फिर बात आती है कि आप इसके द्वारा पैसे कैसे कमाए सकते हैं? इसलिए हम आपको पहले ही गाइड करेंगे कि आप कैसे इस App को Future में इस्तेमाल कर सकते हैं.
जब इस App को हर किसी user के लिए available किया जायेगा तो फिर उसके बाद आप भी इस App को अपने smartphone में दोबारा से install कर सकते हैं. Install करते समय आपको किसी भी refer code का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.
बल्कि जब आप इस App को Install करेंगे तो फिर आपके सामने दो विकल्प दिख जायेंगे. एक है Sitting Task और दूसरा है Field Task. इन दोनों चीजों का मतलब है कि आप घर में बैठ कर भी Task को पूरा करके पैसे कमा सकते है और बहार जाकर भी Task को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.

मेरे ख़याल से आपको TASK Mate App के बारे में सारा कुछ पता चल गया होगा. लेकिन यहाँ पर अब बात आती है कि गूगल ने इस App को क्यों बनाया हैं?
गूगल Task Mate App को इस लिए बनाया गया है क्योंकि गूगल अभी के समय में AI ( Artificial Intelligence ) इस्तेमाल करता हैं. इसलिए AI ( Artificial Intelligence ) को improve करने के लिए इस App को बनाया गया हैं.
Conclusion
अगर आपको हमारे ये Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाए लेख पसंद आया है तो फिर इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वह भी इस App के बारे मैं जान सके. इसके साथ-साथ अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल होगा तो आप नीचे कमेंट box का इस्तेमाल कर हमारे साथ जरूर साझा करे.