जिंदगी में जितने भी Words हम सुनते है.
लगभग उनसभी में से 45% से ज्यादा शब्दों के Full Forms होते है.
तथा उन्हीमें से एक Go Full Form के बारे में हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे.
वैसे तो जिस Go शब्द का प्रयोग हम उसका हिंदी में मतलब होता है – जाना
मगर Go का Full Form का मतलब जाना या आना नहीं होता है.
तो क्या होता है इसका मतलब चलिए जानते है.
GO Full Form – Governmental Order

Go का हिंदी में मतलब होता है सरकारी आदेश.
गवर्नमेंट की तरफ से भेजे गए आदेश को शॉट फॉर्म में Go का उच्चारण किया जाता है.
सरकारी आदेश किसी भी डिपार्टमेंट या Staffs को किसी भी अर्जेंट स्तिथि या किसी को आगाह करने के लिए भेजा जा सकता है.
इसपर भी नजर डालें :-
यह आदेश किसी भी सरकारी पदाधिकारी द्वारा भेजा जा सकता है. जिसका लोगो का पालन करना अनिवार्य होता है.
तथा आगर किसी स्तिथि में अगर आप उस Governmental Order का उलंघन करते है या फिर उसका अच्छे से पालन नहीं करते है,
तो आपसे स्पस्टीकरण मांगने के साथ-साथ कुछ Situations में सस्पेंशन आर्डर भी दिया जा सकता है. जिसके बाद आप अपने काम से निरस्त कर दिए जाएंगे.
Summary
सवाल | जवाब |
---|---|
Go Full Form In English | Government Order |
Go Full Form In Hindi | सरकारी आदेश |
Category | Govermental |
अन्य GO Full Forms
Full Forms | श्रेणी |
---|---|
#1 Game Over | Gaming |
#2 Global Opportunity | Workings |
#3 Global Open | Market & Companies |
#4 Gordon | Govermental |
#5 Go Out | General |
#6 Get One | Internet |
#7 General Office | Business |
#8 Get Organised | Business |
#9 Gene Ontology | Medical |
#10 General Officer | Militrary |
#11 General Order | General |
#12 Guys Only | Permissions |
#13 Girls Only | Permissions |
#14 Golden Opportunity | Workings |
#15 General Organization | Business |
#16 Groups Online | Internet |
#17 Group Organizer | Managing |
#18 Government Office | Governmental |
#19 Get Online | Chat |
#20 Government Owned | Governmental |
अन्य महत्वपूर्ण Go के Full Forms
#Game Over : गेम ओवर एक गेमिंग तथा Computing में इस्तेमाल किये जाने वाला Term है. जिसका गेमिंग में मतलब ख़त्म होना होता है. तथा डाटा Computing में क्लियर करना।
यह भी ट्रेंडिंग
#Go Out : गो आउट का मतलब हिंदी के Go शब्द का ही है. जैसे की इंग्लिश में Go शब्द का मतलब जाना होता है वैसे ही Go Out का मतलब भी बाहर जाना होता है.
इस शब्द का प्रयोग किसी को गुस्सा दिखने या Order देने के लिए किया जाता है.
#Guys Only & Girls Only : इन शब्दों का प्रयोग निर्देश दिखने के लिए किया जाता है. इसे Commands के तौर पर किसी भी सन्स्थान, स्कूल, Collages या किसी भी अपार्टमेंट्स आदि के आगे टांगा जाता है.
जिससे लोगो को यह निर्देश मिलता है की उनकाअंदर प्रवेश वर्जित तो नहीं है.
#Governmental Owned : यह किसी भी सरकारी स्थान या अपार्टमेंट्स आदि को दर्शाने के लिए किया जाता है. इस से लोगो को यह पता चलता है की किसी स्थान आदि को सरकार ने Own तो नहीं कर रखा है.
अगर हां तो उस जगह पर सरकारी काम के अलावा किसी भी काम को अनजाम नहीं दिया जा सकता है.
#Groups Online : इसका इस्तेमाल किसी भी चैट्स या मैसेंजर्स प्लैटफॉर्म्स पर ज्यादा किया जाता है. इससे ऑनलाइन Chatters को यह पता लग पता है की कौन कौन से ग्रुप्स वर्तमान समय में ज्यादा एक्टिव है.
#Get Online : इस शब्द का इस्तेमाल Chatting & Messaging करते समय किया जाता है. तथा वर्तमान समय में इसका इस्तेमाल फ़ोन कॉल पर भी किया जाता है.
फ़ोन कॉल पर लोग किसी गेम या चैटिंग में ऑनलाइन आने की बात कहते है. ताकि वे उसी समय Virtually ऑनलाइन एक दूसरे से कनेक्ट हो सके.
Conclusion
तो हम अपना लेख यही पर यहीं पर ख़त्म है. मै आशा करता हु की आपको GO Full Form के बारे में सारी पुराणी Misconception दूर हो गयी होंगी।
हमसे जुड़े रहे के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को Join कर सकते है. तथा हमारे फेसबुक पेज पर भी आप अपना सपोर्ट दिखा सकते है. हम वह पर भी आपको अच्छे तथा Latest कंटेंट देने का प्रयास करेंगे।
आखिर में मेरी आपसे एक दर्ख्वास है की अगर आपको हमारे Blog पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी कमी का एहसास हो. तो हमें जल्द से जल्द Comment तथा Email के माध्यम से कांटेक्ट करने का प्रयास करे.
इस प्रकार से हम आपके लिए भविष्य में और अच्छे तथा इन्फोर्मटिव Content लाने का निरंतर प्रयास करेंगे।