What Is Full Form Of PNR – पीएनआर क्या है तथा उसे कैसे चेक करें?

क्या आपने कभी यह सोचा है, की 10 अंको का pnr नंबर कैसे बनता है. या पीएनआर नंबर इतना जरुरी क्यों होता है. वैसे आएदिन आप ट्रैन और Flights से तो सफर करते ही होंगे. जिसमे आपको PNR नंबर भी दिया जाता है. तो क्या आप उसका मतलब जानते है?

अगर नहीं, तो कोई दिक्कत की बात नहीं है,

क्युकी इस लेख को पढ़ने के बाद आपको यह पूरी तरह से समझ में आ जायेगा की What Is Full Form Of PNR और पीएनआर को कैसे चेक किया जाता है?

PNR क्या है?

What is full form of pnr

PNR दस अंको का यात्री नंबर होता है. जिसे की टिकट Book करते समय ही यात्री को दे दिया जाता है. जिसमे यात्री के Booked ट्रेन या फ्लाइट से संभंधित सभी प्रकार की जानकारिया उपलब्ध होती है. तथा अलग-अलग यात्रिओं के लिए अलग-अलग PNR निर्धारित किया जाता है. जिससे डाटा को बेहतर ढंग से maintain किया जा सके.

What Is Full Form Of PNR?

PNR का इंग्लिश भाषा में फुल फॉर्म होता है : “Passenger Name Record”

इसमें यात्रिओ के कुछ जरुरी informations सेव होते है. जैसे की,

  1. नाम
  2. जन्मतिथि (आयु)
  3. लिंग इत्यादि …

इसकी मदद से यात्री आपने सीट के बारे में कोई भी जानकारिया घर बैठे अपने मोबाइल से भी check कर सकते है. PNR नंबर को आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते है.

यह भी पढ़ें :-

Op full form क्या है?

MVP full form in pubg

Amp full form kya hai?

पीएनआर नंबर Enter करते ही आपके सामने आपके सीट के आरक्षण की कन्फ़र्मेशन आदि से रिलेटेड सभी जानकरिअा प्रदर्शित हो जाएगी. तथा मात्र उसकी Pnr नंबर के बदौलत आपके सभी Doubts Clear हो जायेगे।

Ticket गुम हो जाने पर क्या करें?

अगर आपका टिकट कही पर खो जाता है.

तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है, अगर आपको आपके टिकट पर दिए गए 10 अक्षर का PNR नंबर याद है। तब आप अपना टिकट offline टिकट काउंटर पर जाकर पर Pnr नंबर बताने के पश्चात अपना टिकट बिना किसी पैसे दिए फिर से प्राप्त कर सकते है.

Signing Out

अगर आपको यह पोस्ट पढ़ने में मज़ा आया हो तो कमेंट बॉक्स में अपने विचार शेयर करना न भूले क्युकी आपके Feedback के द्वारा ही हम जान पाते है की हमारे कंटेंट में क्या कमी है. तथा उसी बेसिस पर हम अपने यूजर एक्सपेरिएंस को बेहतर कर पाते है. शुक्रिया।

Leave a Comment