Full Form Of Op – ओपी का फुल फॉर्म क्या है ?

https://youtu.be/1EEj_nqy5v4

क्या आप एक Gamer है?

अगर आपका जवाब हां है. तो शायद आपने गूगल पर कई बार क्या सर्च किया होगा की Full form of OP, OP meaning in Hindi, OP ka matlab और इस से Releted ही कुछ.

तथा Op शब्द का प्रयोग आपके दोस्तों द्वारा भी काफी ज्यादा किया जाता है.

और अगर आप Pubg खेलते हैं. तो अगर आपको कोई Op बोल दे, तो आप ख़ुशी से फुले नहीं समाते होंगे और आपको खुद के प्रति श्रेष्ठ होने की भावना उठती होगी.

तथा कुछ Situations मे आपको थोड़ा शर्मिंदा भी होना पड़ा होगा.

क्योंकि कई बार जब आपके Teammates आपके साथ नहीं खेलते हैं. तब आपको कुछ Random Players के साथ Match करा दिया जाता है. और जब आप या आपके Team का कोई व्यक्ति बहुत सारे दुश्मनों को मार देता है. तब आपको सराहना देने के लिए और तारीफ करने के लिए Op शब्द का प्रयोग करते हैं.

मगर जब आपका वही Teammate आपसे यह पूछ देता है की Full form of OP बताओ, या OP ka matlab क्या होता है. तब आपको उसका जवाब देने में काफी दिक्कत और हिचकिचाहट होती है. 

# Use Of OP

हमने Op को Pubg से जोड़कर तो काफी सारी व्यावहारिक जानकरिआ प्राप्त कर ली.

लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानने से पहले हमारा यह जान लेना उचित होगा की इस शब्द का प्रयोग कहा कहा किया जाता है – तथा किन किन कारणों से किया जाता है.

OP Word Ka Use कहां-कहां किया जाता है :

OP शब्द का प्रयोग किसी को Motivation देने तथा उसके उत्साह को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

आजकल अधिकतर Internet Media और Video Streaming Plateforms पर Op का प्रयोग कर लोगों को प्रोत्साहितऔर आकर्षित किया जाता है. कई सारे मोटिवेशनल Speakers तथा Professionl Gamers द्वारा भी Op Word का use किया जाता है.

ओपी का प्रयोग लोग आजकल प्रोत्हासित करने के लिए काम और अपना Class दिखाने के लिए ज्यादा करते है.

और क्युकी ओपी बोलने में भी Classy तथा मॉडर्न लगता है. तथा OP शब्द को Gamers द्वारा सुनने के लिए तो काफी लोग Superchat (पैसे) भी भेजते हैं. जिससे Gamers की कमाई होती है.

> Is Full Form Of DP – जानिए हिंदी में

# Full Form Of Op – Overpowered

इस शब्द का पूरा मतलब (Full Form) जानने से पहले हमें एक मन की गलत सोच को दूर करना होगा कि Games जैसे : Pubg, Free Fire, Candy crush आदि से OP शब्द का कोई संबंध है. लेकिन यह बात भी सही है की Indirect Way मे इस शब्द का प्रयोग गेम से काफी ज्यादा जुड़ता जा रहा है. और इस शब्द के प्रचलन में आने का कारण भी Gaming और Stremers ही है.

इस शब्द का प्रयोग हमारे भारत में आमतौर पर तो नहीं किया जाता है. मगर Foreign Countries मे इस शब्द का उच्चारण तथा प्रयोग रोजमर्रा की जिंदगी में किया जाता है.

चलिए अब जानते हैं कि Full Form Of Op क्या होता है :

OP = Overpowered

अंग्रेजी भाषा में OP शब्द का मतलब Overpowered होता है. आमतौर पर आज-कल लोग Op शब्द का प्रयोग ज्यादातर गेमिंग के छेत्र में किया करते है. और ऐसा इसलिए है, क्युकी Pubg ने 2020 में अपने गेम तथा वेबसाइट के ऊपर एक लिस्ट जारी की थी. जिसमे उन्होंने Top 10 गेमिंग abbreviations की लिस्ट शेयर कि थी.

जिसमे ये निम्न्लिखित शार्ट फॉर्म्स शामिल थी.

पाब्जी द्वारा साझा की गयी Abbreviations की सूचि
#1 OP 
#2 GG 
#3 AFK
#4 FPP
#5 TPP
#6 HP
#7 DC 
#8 BRB
#9 GLHF
#10 TY

और अगर आप इसे हमारे भारतीय भाषा हिंदी में देखें तो इसका मतलब होता है :

OP = जबरदस्त

OP शब्द के अनेक मतलब होते हैं. विषय तथा Situations के हिसाब से इसका मतलब निर्धारित किया जाता है. मेरे कहने का यह अर्थ है कि Op शब्द का प्रयोग हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन तथा और भी काफी सारी जगहों पर किया जाता है. मगर उनका फुल फॉर्म तथा मतलब उन सभी जगहों पर अलग-अलग होता है.

तो चलिए अब हम उन सभी के बारे में भी जान लेते हैं. ताकि आगे चलकर Future मे हमें OP शब्द के बारे में कोई भी परेशानी ना हो.


Pubg में OP Shots कैसे मारे ?

जबरदस्त (OP) शॉट्स को मारने के लिए आपको अपना ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है.

क्या ये बात सच में सही है?

मेरे हिसाब से हां, आपको गेम में Op परफॉर्म करने के लिए बस थोड़ी प्रक्टिस की जरुरत है.

इसलिए हम आपके साथ कुछ ऐसे Proven तरीके शेयर कर रहे है. जिसकी मदत से आप अपने Gameplay को काफी हद तक improve कर अपने Opponents को आसानी से ढाही कर सकते हो.

#1 Livestreams को देखकर सीखने का प्रयास करे : यूट्यूब तथा काफी सारे Livestreaming प्लैटफॉर्म्स पर रोज़ाना आपको Pubg तथा फ्री फायर जैसे कई Games की Livestreaming आपको मिल जाएगी. तथा रोज़ाना उनके live गेमिंग skills को देखकर आप अपने खेल को भी तराश कर बेहतर बना सकते है.

#2 अधिक अंगुलिओं की मदत से गेम को खेलने का प्रयास करे : आपने देखा होगा की जितने भी प्रोफेशनल Gamers है. वो सभी गेम खेलने के लिए पीसी या High-End मोबाइल का इस्तेमाल करते है.

अगर आप अपने गेम को पीसी पर खेलते है तो आपको कुछ ज्यादा improvement की जरुरत होगी।

पर अगर आप अपने मोबाइल से Game को सिर्फ 2 अंगुलिओं की मदत से खेलते है. तो आपको आगे चल के भी गेमिंग में दिक्कत होगी। इसलिए आप अपने गेमिंग को बेहतर करने के लिए अपने तीन से चार अंगुलिओं से खेलने का प्रयास करे.

#3 हमेशा Cover में रहकर खेले : गेमिंग करते वक्त ज्यादा Overpowered होना भी नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए गेम को जितने के लिए आपको Cover में रहकर खेलना भी उतना ही जरुरी होता है.

#4 डायरेक्ट हेडशॉट से मारने का प्रयास करे : अपने opponent को जल्द से ढाही करने के लिए आपको अपने Opponent पर डायरेक्ट हेडशॉट वॉर करने का प्रयास करे.

उसकी मददत से आप एकदम से पीछे मुड़कर भी ememy को काम गोलिओ में ही ढेर कर सकते है.

#5 Peak & Fire को हमेशा Enable रखे : Peak & फायर तथा ऐसे ही कई बेहतर सेटिंग्स जैसे Quick Scope Switch जैसे Options को हमेशा Enable कर के रखे.

इस से आपको गेम खलते वक्त अपने बैग में किसी बार खोल के set करने की आवश्यकता ख़त्म हो जाएगी।


# Full Form Of Op in Police Station = Observation Point

Observation Point का मतलब होता है – पूछताछ केंद्र जहां पर लोगों की पूछताछ की जाती है. और उसके बाद एक नतीजे पर पहुंचा जाता है की दोषी कौन है तथा उसने क्या गुनाह किया है.


# Full Form Of Op in Hospital = Out Patient

Out Patient का मतलब होता है कि जिस बीमार का भर्ती हॉस्पिटल में नहीं लिया गया है. और वह अपना/अपनी इलाज बाहार हॉस्पिटल में करवाता है. उस ब्यक्ति को Out Patient बोला जाता है.


# OP Full Form in Printing or Press = Out Of Print

Out Of Print का मतलब होता है की जिस पेज या content को Print नहीं करना होता है. उसपर Out Of Print का Tag लगा दिया जाता है. ताकि पेज में कोई गलत Information प्रिंट न हो जाये.


#अन्य फुल फॉर्म्स

Full Forms Uses In
Optimistic Protocols Networking
Optimum Price Accounts and Finance
Orignal Post Internet Forums
Order In Probability Mathmatics
Octagonal Prism Mathmatics
Overall Position Gades & Result

Signing Off

आशा करता हूं, कि आप सभी को विस्तार से यह समझ में आ गया होगा की OP Full Form क्या होता है. तथा अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो. तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ इस Blog के लिंक को शेयर करें.

और अगर आपको आगे चलकर और इंटरनेट और सोशल मीडिया से रिलेटेड कुछ भी जानकारियां प्राप्त करनी हो. तो आप हमारे Blog पर आ सकते हैं. तथा आपके स्वागत के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे. और हमारी यह कोशिश रहेगी की आपको Quality इनफार्मेशन प्रदान की जाये।

अपना कीमती वक्त हमारे BLOG पर बिताने के लिए आपका मैं दिल से आभार करता हूं. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया तो मिलते हैं अगले लेख में.

Leave a Comment