What Is Dp Full-Form – जानिए हिंदी में

आपका इस लेख पर बहुत-बहुत स्वागत है. आज हम जानेंगे की what is dp full form, Whatsapp- Facebook-Instagram में इस्तेमाल होने वाले Profile Picture के Dp का फुल फॉर्म क्या होता है.

और DP के क्या फायदे हैं.

क्योंकि DP और उससे मिलते जुलते कई छोटे शब्दों का प्रयोग आज के आधुनिक युग में काफी ज्यादा बढ़ चुका है. तथा जब भी आप अपने दोस्तों से बातें करते होंगे. तब आपके दोस्त आपसे यह कई बार जरूर कहते होंगे की DP अच्छी नहीं लग रही है, या मैं आज अपना DP बदल लूंगा.

वैसे भी आजकल लोग चैटिंग और बातें करते समय ज्यादातर शॉर्टफॉर्म्स का ही इस्तेमाल कर रहे है. शायद इसका यह कारण है, की लोग अपना टाइम इन चीज़ो में बर्बाद न करना चाहते हो या फिर इसके अनेको कारण है. जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं।

तो चलिए जानते हैं कि What Is Dp Full Form मगर उससे पहले हम जान लेते है इससे जुड़े कुछ तथ्यों (:-) के बारे में .


Do ka full form

DP शब्द का प्रयोग क्यों

यह तो सभी लोग जानते हैं की DP का मतलब Profile Picture ही होता है. मगर फिर लोग प्रोफाइल पिक्चर शब्द के बदले DP शब्द का प्रयोग क्यों करते है.

अधिकतर लोग DP शब्द का प्रयोग अपने आप को थोड़ा ऊपर और मॉडर्न दिखाने के लिए करते हैं. अगर आप DP  शब्द के जगह पर फोटो या Profile Picture शब्द का प्रयोग करेंगे तब भी उसका मतलब वही होगा.

और अगर आप DP  के बजाए Profile Picture Word का प्रयोग करेंगे. तो उसका एक और फायदा है. कि उसका मतलब सभी लोगों को समझ में आएगा चाहे उसने कभी भी Social Media का उपयोग न किया हो.

>What Is Full Form Of Op

>Amp Full Form

DP शब्द के अनेक मतलब

हर Situation के हिसाब से DP का मतलब सेट किया जाता है क्युकी DP शब्द के कई मतलब होते है जैसे – Computer science के विद्यार्थियों के लिए डीपी का फुल फॉर्म Data Processing होता है. और ऐसे ही गणित के विद्यार्थियों के लिए DP Ka Full Form होता है Dirichlet process.

विभिन प्रकार के छेत्रो में इस्तेमाल किये जाने वाले फुल फॉर्म्स की कुछ जरुरी फुल फॉर्म्स की सूची हमने आपके साथ साझा की हुई है..

Full Forms Of DP Their Uses
Data Processing Computer Science
Dirichlet process Mathemetics
Data Point measurement or observation
Diffraction Pattern wave mechanics
Diffusion Pump vacuum pump
Dynamic Programming Coding & Mathematics
Dual Processor  processing units
Dynamic Positioning Positioning Modification

मगर इनमें से अधिकतर शब्दों का प्रयोग Students द्वारा किया जाता है.

सोशल मीडिया के DP शब्द का इन सभी शब्दों से कुछ लेना-देना नहीं है. मगर सामान्य रूप से किसी से पूछा जाए की डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है, या “What Is Full Form Of DP” तो अधिकतर लोगों का जवाब होगा Desktop Pic, Direct Photo मगर यह कतई सही जवाब नहीं है.

Full-Form Of Dp

सोशल मीडिया जैसे : इंस्टाग्राम-फेसबुक-ट्विटर-व्हाट्सप्प आदि पर प्रयोग किये जाने वाले Dp ka full form : Display Picture होता है.

तथा अगर आपको एक व्यक्ति को पहचानना हो. तो आप NIP में सबसे आसानी से किसी ब्यक्ति के प्रोफाइल पिक्चर को देख के पहचान सक़ते है. तो इससे एक और बात साबित होता है, की Identification में सबसे कारगर डीपी ही है.

NIP मतलब :

N = Name

I =  Identity (Email, username, Phone number)

P = Profile Picture (DP)

Profile picture and dp of whatsapp

Display Picture


Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको अब Dp के Full Form के बारे में आपके मन में कोई भी Doubt नहीं होगा. मगर अगर आपके मन में कोई सुझाब या बिचार हो तो आप हमसे Comment के जरिये जरूर साझा करे.

आपको हमारे वेबसाइट पर हर हप्ते नए नए Informational जानकारियाँ पढ़ने को मिलेगी. इसलिए आप इस लेख को अपने मित्रो तथा सागे संबंधियों के साथ जरूर Share करे. ताकि उनके मन में भी किसी तरह की Technology तथा होस्टिंग्स और वेब डेवलोपमेन्ट से Related कोई शंका न रह जाये।

Leave a Comment