Feat. & Ft Full Form – Ft. का फुल फॉर्म क्या होता है?

Ft. या Feat. जैसे कुछ शार्ट फॉर्म्स सोशल मीडिया पर काफी जयादा प्रचलित होते दिख रहे हैं.

इसलिए आज के इस लेख में हम Ft. Full Form पर चर्चा करेंगे तथा यह जानेगे की इस शब्द का इस्तेमाल कहा कहा-कहा तथा किन कारणों से किया जाता है.

जैसा की आप रोज़ाना सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर नयी नयी चीज़े सीखते है। तथा उसी के दरमिआ आपको कुछ शार्ट फॉर्म्स भी देखने को मिलते है. जिनका जवाब आप कभी कभी चाह कर भी नहीं जान पाते है.

क्युकी हर आये दिन आपको एक नया शब्द देखने को मिलता है. कुछ ऐसा हाल ही feat. शब्द के साथ भी है.

क्युकी पहले इस शब्द का इस्तेमाल एजुकेशन purposes के लिए किया जाता था. मगर अब उसी Feat. शब्द का एक नया रूप हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.

तो चलिए जानते है Feat. Full Form के बारे में.

◉ Feat. & Ft Full Form

Feat. Full form

Feat. शब्द का पूरा मतलब या Full Form : Featuring होता है.

इसका ज्यादातर उपयोग आजकल शैक्षिक छेत्र को छोड़ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब फेसबुक पर ज्यादा होता दिख रहा है। और feat. शब्द की पॉपुलैरिटी में सबसे ज्यादा योगदान नए सोशल मीडिया इन्फ़्लुएसर्स का है.

आपके योग्य और लेख:-

क्युकी जब-जब भी नए पॉडकास्ट (बोली हुई सामग्री – content) या वीडियोस में लोग मिलकर योगदान देते है. जिसमे वे अपने जीवन की गाथा / Life Stories शेयर करते है. या आपस में इंटरव्यू तथा वार्तालाप करते है.

तो जिस व्यक्ति का इंटरव्यू वीडियो या ऑडियो या किसी और मध्यम के द्वारा लिया जाता है. तो उस व्यक्ति को क्रेडिट देने या दर्शाने के लिए feat. शब्द का प्रयोग किया जाता है.

Ft. और feat. में अंतर

एक धयान देने की बात यह है की लोग Ft. तथा Feat. को अलग अलग मान लेते है. मगर अगर हम सोशल मीडिया पर इन शब्दों के इस्तेमाल को लेकर चले तो इन दोनों शब्दों को एक दूसरे के स्थान पे इस्तेमाल किया जा सकता है तथा इन दोनों का फुल फॉर्म तथा मतलब भी same होगा।

Feat. शब्द का उपयोग

जैसे की अगर आप किसी को अपने वीडियो में feature (बुलाना) करना चाहते है. तो आप उस दर्शाने के लिए [feat. – उस व्यक्ति का नाम] लिख सकते है. नीचे दर्शाए गए images देखकर आप feat.शब्द के कुछ उदाहरण देख सकते है.

Ft. Meaning In Hindi

Ft. तथा feat. शब्द का अगर हम हिंदी अनुवाद करे तो इसका मतलब होता है : विशेष रुप से प्रदर्शित।

Ft. Full Form In Music

जब भी दो singers / गायक आपस में मिलकर Collab करते है. तो ft. और feat. लिखकर उस सिंगर को दर्शाये जाने या श्रेय देने के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है. तथा यहाँ पर भी ft. और feat. का फुल फॉर्म Featuring ही होता है.

Other Full Forms Of Feat.


ft Full Form in Units

ft. का मैथमेटिक्स में फुल फॉर्म होता है : Foot/feet.

  • Foot का प्रयोग किसी चीज़ को नापने के लिए किया जाता है. तथा यह एक लम्बाई मापने की इकाई है.
  • फुट का बहुवचन Feet होता है जिसे की ft. लिखकर भी दर्शाया जा सकता है.

Foot 1 फुट = 12 इंच
1 फुट = 30.48 सेंटीमीटर

Ft Full Form in Currencies

जैसे की हर देश के पैसे की एक पहचान होती है. वैसे ही ft. :- Forint हंगरी की मुद्रा की पहचान है.

Feat. Full Form In Space Science

स्पेस साइंस के विषय में feat. का पूरा मतलब होता है : Final Engineering Acceptance Test.

Feat. Full Form In Physics

Physics के विषय में feat. का फुल फॉर्म : Fusion Energy Advanced Tokamak होता है.

Ft. Full Form In News

अंतराष्ट्रीय समाचार पत्र का नाम है : Financial Times. इसका मुख्य ऑफिस लंदन UK में स्थित है. इसके नाम में ही इस अखबार का काम छुपा हुआ है. फाइनेंसियल टाइम्स अख़बार में वित्तीय सम्भंदि सभी आर्टिकल्स को विस्तार में लिखकर Publish किया जाता है.

Ft. Full Form In Workings

ft. का काम तथा बिज़नेस सम्भंदि विषयो में मतलब : Full Time होता है.

जिसका हिंदी अनुवाद होता है “पूरा समय”. इसमें कार्यकर्ता को अपना पूरा समय काम के प्रति समर्पित करना होता है. चाहे भले ही उसे कोई काम रात को ही क्यों न करनी पड़े.

Ft. Full Form In Chat

एप्पल कंपनी के Devices में यह फीचर वीडियो कॉल में पहले से ही Inbuilt किया हुआ होता है. तथा इसका फुल फॉर्म Face Time होता है.

Ft. Full Form In Computing

कंप्यूटिंग तथा हार्डवेयर के फील्ड में ft का फुल फॉर्म Fault tolerance होता है. इसका मतलब होता है की अगर कोई हार्डवेयर या Service का दूसरे किसी एक चीज़ पर निर्भर न रहना।

मतलब हम Google का उदाहरण लेकर चले तो यह Fault tolerance सिस्टम को सपोर्ट करता है. क्युकी इसके कई सारे डाटा सेंटर्स तथा सर्वर्स भरे पड़े है. तो अगर किसी situation में गूगल के कुछ servers बंद भी पड़ जाये. फिर भी क्युकी गूगल किसी एक सर्वर पर निर्भर नहीं है इसी कारण से गूगल के services हमेशा चलते ही रहेंगे।

ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए इमेज पर गौर कर सकते है.

Understanding Fault Tolerance
Source

◉ Summary – संक्षेप में

category full forms
Social media Featuring
Music Featuring
Units and measurement Foot/feet
Currencies Forint
Space Science Final Engineering Acceptance Test
Physics Fusion Energy Advanced Tokamak
News Financial Times
Work & Business Full time
Chat Face Time
Computing Fault tolerance

◉ अंतिम भाग

जैसा की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Feat तथा Ft. के नए तथा अलग-अलग फुल फॉर्म्स के बारे में पता चला होगा।

Ft. Full Form के बारे में अगर आपके पास कोई सुझाब या विचार हो तो आप हमें कमेंट के माधयम से साझा कर सकते है.

मेरी तरफ से एक निवेदन

हम आपके लिए नए-नए लेख लाने के लिए निरंतर मेहनत करते है. इसलिए हमारे तरफ से आपसे एक निवेदन है की अगर हो सके तो इस लेख को अपने किसी एक नजदीकी के पास सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे.

Leave a Comment