क्या आप भी अपने Game में Esp Hack को Use करने के बारे में सोच रहे है. तो थोड़ा ठहर जाइये. और हमारे इस Blog को बिलकुल ध्यान से पढ़िए. आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले है की Esp Hack क्या है. तथा क्या इसे Game में hacking के लिए इस्तेमाल करना सही है, या गलत. तो चलिए जानना शुरू करते है.
Esp Hack क्या है?

Extra Sensory Perception (Esp) एक Open Source Software है. जिसे किसी भी Device के Multiplayer Game में Setup करने के बाद किसी भी गेम को जितना काफी ज्यादा आसान हो जाता है. मगर इसे किसी Particular Company के द्वारा Devolop नहीं किया गया है. इन सभी हैक्स को अपने Risk पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. क्युकी Esp Hacks को Normal Programmer और Software Devolopers के द्वारा ही Devolop किया जाता है. तथा इन Hacks के लिए Programmers के द्वारा कोई भी Customer Support Users को प्रदान नहीं किया जाता है.
>AMP क्या है? AMP के फायदे व नुकसान
Esp हैक को कैसे Use किया जाता है?
Esp हैक को इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में Luckey Patcher Application का होना अतिआवशयक है. क्युकी इस एप्लीकेशन के बिना मोबाइल में किसी भी Gaming Hack को Use करना लगभग नामुमकिन है. और अगर आप सचमुच में अपने गेम में हैक का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप “Youtube“ पर उसके बारे में Practical Information ले सकते है. 🙂
आप सोच रहे होगे की हम आपको यही पर Hack को Use करना क्यों नहीं बता रहे है. तो ऐसा इसलिए है क्युकी Esp हैक को Configure करने का प्रोसेस लगभग 1 से 2 घंटे का है. और अगर मैंने आपको Full Process अपने ब्लॉग में बताना शुरू कर दिया तो आप इस Blog को पढ़ते पढ़ते थक जायेगे और काफी ज्यादा Bore हो जाएंगे. इससे अच्छा यही है की आप यूट्यूब पर इस Topic के बारे में Live Process को देख कर सीखें की कैसे आप हैक को अपने Gaming में Apply कर सकते है.
ESP HACKING के PROS & CONS
किसी भी चीज़ को इस्तेमाल करने से पहले हमें उसकी अच्छाइयों और बुराइयों के बारे में पता होना ही चाहिए. तो चलिए अब हम जानते है की Esp के कौन कौन सी अच्छाइयां और बुराइयाँ है.
PROS

- Rank Push में आसानी – जब आप हैक का इस्तेमाल करेंगे तो आपका गेम का Level मक्खन जैसा बढ़ेगा.
- दुश्मनो को आसानी से खोज पाना – Esp Hack को लगाने के बाद आप अपने आस पास के Enemies को आसानी से Spot कर पाएंगे.
- दुश्मनों को दीवारों और घरों के आर-पार मार पाना – Enemy को आप बिना देखे ही दीवारों के आर पार मार सकेंगे.
- बंदूक का हिलना बंद होना – Esp हैक का एक और मुख्य फायदा है की आप जब अपने बंदूक से Firing करेंगे तो आपका Aim जरा भी नहीं हिलेगा इस से आप दुश्मनों को आसानी से मार पाएंगे. (No Recoil)
- Health का न घटना – Health Hack को Enable करने के बाद आप Game में अमर हो जायेगे और कोई भी दुश्मन आपको किसी भी हथियार से मार नहीं पायेगा.
CONS
- कोई Customer Care Service नहीं – Esp हैक की तरफ से Users को कोई भी Customer Service प्रदान नहीं की जाती है, इसलिए अगर आपका gaming अकाउंट ब्लॉक होता है तो, आप किसी से हेल्प नहीं मांग सकते है.
- No Government Support – Government हमेशा हैक्स का बहिष्कार करती है, और हैकिंग को Illigal Activity मानती है.
- Gaming Account को Ban का ख़तरा – हैक्स का इस्तेमाल करने से आपका Gaming Account हमेशा के लिए Ban हो सकता है. (Warning)
- Esp हैक का लगातार इस्तेमाल करने से Gaming के प्रति उत्साह घटना – जब आप गेम में हैक का इस्तेमाल करेंगे तो आपका Gaming के प्रति उत्साह दिन-प्रतिदिन घटता जायेगा और फिर आपका मन गेमिंग में बिल्कुल नहीं लगेगा.
- Gaming Application Access को Blocking का ख़तरा – हैक को इस्तेमाल करने से आपके Device से App का Access, Gaming Company के द्वारा ब्लॉक किया जा सकता है. (Rare Case)
Esp Hack का Use कौन करते है ?
Esp हैक का अधिकतर इस्तेमाल वो लोग करते है. जो गेम में जल्दी जीत हासिल नहीं कर पाते या Game में Enter होते ही मारे जाते है. इस कारण से वो लोग अपने Gaming Skills को Devolop न कर के, Irritation के कारण हैक्स की तरफ ध्यान देते है. जिस से उनकी Gaming Skills तो ख़राब होती ही है. तथा उसके साथ-साथ Mind को भी यह आदत पड़ जाती है की किसी भी काम को करने के लिए एक ख़राब ही सही मगर Fast Way ढूंढ लेना चाहिए.
Esp Hack Pubg के कुछ Features
- High Jump
- Long Jump
- No Recoil
- AimBot
- Wallhack
- Color Hack
- Speed hack
अब हमने लगभग गेम हैक के बारे में सारी जानकारियां प्राप्त कर ली है. तो चलिए अब हम यह भी जान लेते है की Esp Game Hack कौन कौन से Games में Support करता है.
- Pubg Mobile
- Free Fire
- Call of Duty
- Pubg Mobile Lite
तो आज के इस लेख को हम यही पर ख़तम करते है. मै आशा करता हु की आपको Esp Hack क्या है? लेख को पढ़कर काफी ज्यादा Usefull जानकारियां प्राप्त हुई होगी. हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है की हम आपके लिए सही Information ला पाए ताकि आपको किसी भी विषय के संदर्व में किसी दूसरे Blogs पर जाने की आवशयकता न पड़े.
अगर आपका इस ब्लॉग के प्रति कोई सुझाब या प्रश्न हो तो आप हमारे कमेंट Section में अपने मन की बात शेयर कर सकते है. आपका 1-1 Comment हमें बहुत ज्यादा प्रोतसाहित करता है.
इस जानकारी के लिए मे आपका दिल से शुक्रिया करता हु।
यहा जानकारी मुझे बहुत अच्छी तरह से समझ आई ।
आशा करता हु की आपका ब्लॉग ग्रो करे।
धन्यवाद ।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद् यह जानकार हमें बड़ी ख़ुशी हुई..
आपका बहुत बहुत धन्यवाद् यह जानकार हमें बड़ी ख़ुशी हुई..