इंग्लिश सीखें : हिंदी में इंग्लिश सीखें – Day 1

पहला अभियान (1st Expedition)

तो आज पहला दिन है। सबसे पहले अभिवादन से शुरू करें। जब हम आपस में मिलते हैं तो ‘नमस्ते’ या ‘नमस्कार करते हैं। हमारे मुसलमान भाई अस्सलाम अलेकुम’ कहते हैं. सिख भाई आपस में मिलने पर ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं। इसी प्रकार समूचे भारत में दिन के सभी समयों के लिए कोई एक शब्द अभिवादन के लिए निर्धारित है, जबकि अंग्रेज़ी में ऐसा नहीं है. अंग्रेजी में दिन के अलग-अलग समयों में अलग-अलग शब्दों द्वारा अभियादन करने का रिवाज है. तो आज हम अंग्रेजी तथा हिंदी में अभिवादन करना सीखेंगे.

बोलचाल में अभिवादन के वाक्य

English Sikhe Hindi Me

सुबह से लेकर दोपहर बारह बजे तक

कुछ फुल फॉर्म्स

  1. नमस्ते, दादाजी ! – Good morning. grandpa. गुड मॉर्निंग, ग्रैण्ड पा.
  2. नमस्ते, पिताजी ! – Good morning. dad. गुड मॉर्निग, डैड.
  3. नमस्ते, बेटा ! – Good morning, my son, गुड मॉर्निग, माई सन.

दोपहर बारह बजे से सायं पांच बजे तक

  1. नमस्ते, दादी जी ! – Good afternoon. grand ma. गुड आफ्टरनन, गैंड मा.
  2. नमस्ते माता जी ! – Good afternoon. mummy. गुड आफ्टरनून, मम्मी.
  3. नमस्ते, बेटी ! – Good afternoon. dear गुड आफ्टरनून, डियर.

सायं पांच बजे के बाद

  1. नमस्ते चाचा जी ! – Good evening. uncle गुड ईवनिंग, अंकल.
  2. नमस्ते चाची जी ! – Good evening, aunty. गुड इवनिग, आण्टी.
  3. नमस्ते बेटे ! – Good evening, my child. गुड इवनिग, माई चाइल्ड.

रात को विदाई के समय

  1. शुभ रात्रि /अच्छा, विदा रात की ! – Good night. गुड नाइट / Sweet dreams. darling. स्वीट ड्रीम्स डॉलिंग

दिन में किसी समय

  1. अच्छा श्रीमान, विदा ! – Good day to you sir. गुड डे टू यू, सर.

भेंट के समय

  1. आपसे मिलकर बहुत प्रसनत्ता हुई ! – Pleased to meet you. प्लिसड टू मीट यू.

विदाई के समय

  1. अच्छा विदा बच्चों ! – Good bye, children. गुड बाय चिल्ड्रेन.
  2. आपको भी विदा ! – Bye, bye बाय-बाय.
  3. विदा प्रिये ! – Farewell, my love. फेयरवेल माय लव.
  4. अच्छा, फिर मिलेंगे ! – Hope to see you again. होप टू सी यू अगेन.

स्मरणीय (To Remember)

हिंदी और अंग्रेजी में शब्दों के सम्वोधन में कुछ स्टेप्स पर गलतिया होती है. मगर इस लेख में आपको उसके बारे में भी जानने को मिलेगा। तो चलिए जानते है, की कुछ शब्दों को संछेप में क्या कहा जाता है.

  1. Grandfather को संक्षेप में Grand’pa कहते हैं.
  2. Father के लिए Dad या Daddy शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है.
  3. Grandmother को संक्षेप में Grand ma कहते हैं.
  4. Mother के लिए Mummy शब्द का प्रयोग भी किया जाता है.

अंग्रेजी में :

  1. चाचा, ताया, मामा, मौसा, फफा-सभी को अंकल (Uncle) कहा जाता है.
  2. चाची, ताई, मामी, मौसी, बुआ-सभी को आंट या आन्टी (Aunt, Aunty or Auntic) कहा जाता है.
  3. किसी भी पुरुष के लिए आदर सूचक शब्द ‘सर’ (Sir) का प्रयोग किया जाता है। 4. किसी भी महिला के लिए आदर सूचक शब्द ‘मैडम’ (Madam) का प्रयोग किया जाता है.
  4. चचेरे, ममेरे, मौसेरे या फुफेरे भाई या बहिन किसी के लिए भी केवल कज़न (Cousin) शब्द प्रयोग में आता है। कज़न ब्रदर या कजन सिस्टर (Cousin Brother/Cousin Sister) नहीं.
  5. पति (Husband) को संक्षेप में हब्बी (Hubby) कहते हैं।

अंतिम पड़ाब

आज का हमारा पहला भाग यही पर समाप्त होता है. और क्युकी यह हमारा इंग्लिश सीखने का पहला दिन है. इसलिए हमने इसमें आपको सीखने के लिए बिलकुल आसान शब्द बताये है.

इसी तरह आपको हमारे Blog पर रोज़ाना एक नया इंग्लिश का लेख देखने को मिलेगा और यह सिलसिला लगातार 60 दिनों तक चलेगा और उन सभी लेखों को अगर आप रोज़ाना ध्यान से पढ़ते है. तो आप इंग्लिश को आराम से समझ और बोल पाएंगे।

अंतिम में आप अपना एक सुझाब हमारे कमेंट में जरूर जिससे हमें यह पता चल सके की कितने लोग इंग्लिश सीखने में दिलचस्पी ले रहे है.

शुक्रिया।

3 thoughts on “इंग्लिश सीखें : हिंदी में इंग्लिश सीखें – Day 1”

  1. आज के जमाने में इंग्लिश भाषा सीखना बेहद जरुरी हो गया है. ज्यादातर multinational companies में इंग्लिश भाषा में ही बातचीत होती है. ऐसे में आपका यह पोस्ट काफी मददरूप है.

    Reply

Leave a Comment