आज के इस लेख में हम जानेंगे की Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए जा सकते है. आपने पहले कभी न कभी UC News तथा रोज़ धन के क्रिएटर प्रोग्राम के बारे में जरूर सुना होगा. उसमें आपको अपने यूनिक न्यूज़ आर्टिकल को पब्लिश करना होता है. तथा उस आर्टिकल पर मिलने वाले व्यूज तथा लाइक के हिसाब से आपको मासिक पैसे दिए जाते हैं.
आज हम जानेगे इन्ही से मिलते जुलते Dailyhunt क्रिएटर प्रोग्राम के बारे में. तथा हम यह भी जानेंगे कि डेलीहंट क्रिएटर प्रोग्राम से कितने पैसे कमाए जा सकते है. तथा हमें अपनी पहली payment कितनी दिनों में प्राप्त होगी. तो चलिए आज के इस लेख को शुरू करते है..
Dailyhunt Creator Program क्या है

यह डेलीहंट के द्वारा लांच किया गया एक पब्लिशर क्रिएटर प्रोग्राम है. जिसमे कोई भी Individual आदमी अपना अकाउंट dailyhunt में बनाकर अपने द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पब्लिश कर लोगो के सामने प्रदर्शित कर सकता है. तथा उसके लिए आपको Dailyhunt की तरफ से Monthly पैसे भी Pay किये जायेगे.
Must Read : Paise kaise kamaye
Dailyhunt पर अकाउंट कैसे बनाये
Dailyhunt से पैसे कमाने से पहले आपको डेलीहंट पर अकाउंट बनाना होगा. Dailyhunt पर अकाउंट बनाने लिए आपको https://dhcreator.dailyhunt.in/ पर जाकर अपने Email या फेसबुक के द्वारा signup कर अपना मोबाइल नंबर को Verify करवाना होता है. तथा उसके बाद आपको आपके डैशबोर्ड पर Redirect कर दिया जाता है. जहा से आप अपने अकाउंट की सभी जानकारिओं को देख सकते है. तथा नया पोस्ट Create कर सकते है.

कैसा पोस्ट लिखे
आप अपने पोस्ट को तैयार करने के लिए इंटरनेट से जानकारियां ले सकते हैं. तथा उसे अपने भाषा में लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं. और उस आर्टिकल पर आपको अच्छे व्यूज और Likes भी प्राप्त होंगे.
आप अपने ब्लॉग पर Post किये गए आर्टिकल को भी अपने डेलीहंट में Publish कर सकते है. तथा इससे आपको दोगुना फायदा होगा. आप अपने Blog के साथ साथ डेलीहंट से भी पैसे कमा पाएंगे।
Income Report
डेलीहंट के डैशबोर्ड पर आपको इनकम रिपोर्ट का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया जाता है. इसी कारन से आप अपने Live इनकम रिपोर्ट को नहीं देख पाएंगे. महीने के अंत में आपको डेलीहंट की तरफ से ईमेल पर एक इनवॉइस भेजा जायेगा तथा उसमे आपको पुरे महीने की Income Report मेंशन कर के भेजी गयी होगी.
पैसे लेने के Steps
आपके dailyhunt Creator Account से कुछ आर्टिकल को पब्लिश करने के 20-25 दिनों के अंतराल में आपको डेलीहंट की तरफ से एक फॉर्म ईमेल के माध्यम से भेजा जायेगा. जिसमे आपको अपना बैंक account का पूरा Detail, पैन कार्ड का फोटो तथा अन्य Details भरना होगा. उसके बाद जितने पैसे भी आपके द्वारा कमाए जायेगे वह हर महीने के 14 से 15 तारीख के बीच में आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेगे.
डेलीहंट ट्रेंड्स
अगर आपको पोस्ट लिखने के लिए कोई आईडिया नहीं सूझे. तो आपको रोज़ाना Dailyhunt की तरफ से कुछ trending topics सुझाये जाते है. जिसपर अगर आप पोस्ट लिख कर पब्लिश करते है. तो Normal पोस्ट के मुकाबले उस सुझाये पोस्ट पर ज्यादा ट्रैफिक मिलेगी.
Views की दिक्कत
शुरुआत में आपको व्यूज पाने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्युकी नए क्रिएटर्स के कुछ पोस्ट को Dailyhunt के द्वारा जाँचा परखा जाता है. तथा जिस क्रिएटर की पोस्ट Informative तथा विस्तृत होती है. उस पोस्ट को ज्यादा लोगो के सामने दिखाया जाता है.
डेलीहंट Updates
डेलीहंट के सभी अपडेट आपको आपके Registerd ईमेल अकाउंट पर भेज दिया जाता है. तथा आपको ईमेल पर ट्रेंडिंग Hashtags के बारे में भी सुझाया जाताहै जिसपर की आपको व्यूज मिलने के Chances कफी ज्यादा होते है.
आशा करता हूं कि आपको यह लेख Dailyhunt se paise kaise kamaye जरूर पसंद आया होगा. मगर अगर अभी भी आपके मन में इस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी सवाल है. तो आप कमेंट में जरूर से पूछ सकते हैं. और अगर आपको इस लेख में कुछ और अधिक जानकारियां Add करवाना है तो आप उन जानकारिओं को कमेंट के माध्यम से शेयर कर सकते है.
मैं जाते-जाते आपसे एक विनती करूंगा कि आप इस लेख को अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसे Technology तथा पैसे कमाने के Updates हमेशा मिलते रहे.
इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।