Chinese Youtube क्या है? Youku Vs Youtube

एक तरफ दिन प्रतिदिन हम मेड इन इंडिया की बात कर उसकी तरफ अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जब हम डिजिटल दुनिया की बात करें तब चाइना यहां पर भी अपने पैर पसारता जा रहा है. Indian Youtube से तो आप बखूबी वाकिफ हैं, और आप उसे अपने रोजमर्रा की जिंदगी में काफी ज्यादा इस्तेमाल भी करते होंगे.

>AMP क्या है? AMP के फायदे व नुकसान

मगर क्या आप Chinese Youtube : Youku के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो हम आज के इस लेख में आपको Chinese Youtube के बारे में पूरी जानकारियां प्रदान करेंगे. कि भारत में कैसे आप Chinese यूट्यूब को इस्तेमाल कर उसके फायदे उठा सकते हैं. तथा उसे इस्तेमाल करते वक्त हमें कौन कौन सी विशेष साबधानियाँ बरतनी चाहिए. और कैसे यह हमारे राष्ट्र के Security के लिए हानिकारक हो सकता है.

Chinese Youtube क्या है

Chinese youtube in hindi information

Chinese Youtube भारत के यूट्यूब से बिल्कुल ही मिलता जुलता एप्लीकेशन है. जब आप चाइनीस यूट्यूब को पहली बार इस्तेमाल करेंगे तब आपको भी यह अभास होगा कि इसका नाम और काम बिल्कुल ही भारत के यूट्यूब से Similar है. Youku भी एक वीडियो Creating प्लेटफार्म है. जिसे की Youku Tudou Inc. के द्वारा बनाया गया है. इस पर कोई भी Individual Chinese Creator अपने वीडियो को लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकता है. और Youku App पर China की Government का पूरा Control रहता है. इसलिए वहां की सरकार जब चाहे Youku App से किसी भी डाटा को Use कर सकती है. इसलिए हर नागरिक को अपने Privacy को ध्यान में रखकर ही Youku पर अकाउंट बनाना चाहिए.

Pros Of Youku

Youku App के फायदे तो काफी सारे है. तो चलिए Chinese Youtube के फायदों को जान लेते है.

  1. चाइना के Youku से आप वहां की संस्कृति को अच्छी तरह से जान सकते है. ताकि जब कभी आपको भविष्य में चाइना जाने की जरुरत पड़े तो आपको किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.
  2. अगर आप एक Youtube Creator है तो आप Chinese यूट्यूब से नए नए Contents के लिए Ideas ले सकते हैं.
  3. Gaming के नए नए अपडेट के Leaks और Videos Youku पर आसानी से मिल जाते है.

Cons Of Youku

हमने Youku के फायदों के बारे में तो वखूबी जान लिया मगर इसके नुक्सान भी काफी ज्यादा है. तो चलिए Chinese Youtube के नुकसान के बारे में भी जान लेते है.

  1. अगर आप अपना किसी भी प्रकार का अपना Personal डाटा Youku App पर डालते हो तो आपका डाटा चाइना के Pass चला जाता है. और उसपर भारत का कोई Control नहीं होता है.
  2. Chinese Youku में आप Video नहीं Post कर सकते है.
  3. बच्चो के लिए Youku Application बिलकुल भी नहीं है क्युकी Youku के होम पेज के Trending सेक्शन पर काफी सारी Webseries Present होती है.

अब हमने Chinese Youtube की सारी अच्छाइयों और बुराइओं के बारे में जान लिया है. और अगर आप इनफॉरमेशनल Purpose के लिए इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आप जरूर कर सकते हैं. मगर ध्यान रहे कि ऐप में अपना किसी भी तरह का Personal Information जैसे Email, Phone No. आदि शेयर ना करें।

Youku App कैसे Download करें

Youku एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप हमारे निचे बताये गए निर्देशों को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1. गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप कीजिये “Youku App Download”

स्टेप 2. आपके सामने दो Best Quality लिंक्स सर्च Results में दिखाए जायेगे.

  1. Youku – Apps on Google Play
  2. Youku for Android – APKPure.com

आप इन दोनों में से किसी भी लिंक से Youku app को डाउनलोड कर सकते है. Application को डाउनलोड करने के बाद आपको इमेज में दिखाए जा रहे Steps को फॉलो करना है.

स्टेप 1. ऊपर के दायें तरफ में दिखाए गए Skip Button पर क्लिक करना है..

Youku sign-in page

स्टेप 2. उसके बाद आपके Screen पर नया पेज खुल जायेगा. यह है Youku का होम पेज.

Dashboard of youku application

स्टेप 3. Search बॉक्स में Search करने के बाद आपके सामने सर्च से Related सारे Chinese Videos आ जायेगे.

Gaming videos in youku

मैं आशा करता हूं कि आपको Chinese Youtube के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगीं. और अगर आपको अभी भी इस विषय से रिलेटेड कोई भी Doubt या विचार है तो आप हमसे हमारे कमेंट में पूछ सकते हैं. हम आपके टिप्पणी का जल्द से जल्द जवाब देने का कोशिश करेंगे.

आपको हमारे वेबसाइट पर हमेशा Knowledgable Contents देखने को मिलेगी. इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस लेख को अपने दोस्तों तथा भाई बंधुओं के साथ जरूर शेयर करें. ताकि वे भी चीन के Youtube के बारे में विस्तार से जान सकें. जाते-जाते बस यही कहूंगा की आपका इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment