हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक मुहिम चलाई ‘Vocal for Local’. जिसमें उन्होंने कहा कि हमें तभी चाइनीज सामानों का बहिष्कार करना चाहिए तथा भारत में बने Chinese App Alternative तथा चाईनीज सामानों के Indian Alternetives का इस्तेमाल करना चाहिए. चाहे वह सामान डिजिटल हो या फिर फिजिकल. और इस मुहिम के बाद बहुत सारे Chinese अप्प्स तथा सॉफ्टवेयर को गूगल प्ले स्टोर तथा IOS Stores के द्वारा हटा दिए गए. क्युकी चीन में बनाये गए ऍप्लिकेशन्स लोगो के डाटा को चुरा रही है.
मगर आजकल के अधिकतर Youth को यह पता ही नहीं है. की कौन सी सामान चाइनीस है और कौन सी इंडियन. लोगों को तो बस सामान खरीदने से और इस्तेमाल करने से मतलब है. मगर अब हमें जागरूक होना होगा क्योंकि चाइना भारत के द्वारा काफी ज्यादा पैसे कमा रहा है. और उसमे से अधिकतर पैसे chinese Applications और Softwares के द्वारा ही जा रहा है.
इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की चाइनीज एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं. और उसके जगह पर हमें कौन कौन से Chinese App Alternatives का इस्तेमाल करना चाहिए. ताकि भारत की सिक्योरिटी और Economy मज़बूत बने.
# 10 बेहतरीन भारतीय Apps

1. Tik Tok : Mitron
Mitron App हालहिं में बनाया गया एक भारतीय वीडियो Creating प्लेटफार्म है. जिस पर यूजर अपने वीडियो को अलग अलग तरीके से फिल्टर लगा कर पोस्ट कर सकते हैं. तथा अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं. यह App दिन प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा है.यह टिक टॉक से बिल्कुल ही मिलता जुलता एप्लीकेशन है. इसमें यूजर को वह सभी फीचर्स प्रदान किए जाते हैं. जो की टिक टॉक में देखने को मिलते है.
2. Pubg Mobile : Call of Duty, Garena Free Fire
Pubg Mobile गेम को चीन में बनाया गया है. तथा इस Game से जितनी भी Income होती है. वह China के हाथो में चली जाती है. मगर Call of Duty तथा Garena Free Fire गेम को American डेवॅलपर्स के द्वारा बनाया गया है. और जैसा की आप जानते है, की अमेरिका और भारत के बीच काफी अच्छे सम्बंद रहते है. और समय आने पर अमेरिका भारत की मदत करता है.
3. Shareit : Files by Google
Files by Google एक फाइल्स शेयरिंग एप्लीकेशन है. तथा इसे इंडिया में गूगल के द्वारा डेवेलोप किया गया है. इस एप्लीकेशन का एक और फायदा है की इसका Data transfering स्पीड तथा Security, Shareit के मुकाबले ज्यादा है.
4. Uc Browser : Google Chrome
Google Chrome तथा Uc Browser दोनों ही वेब Browsers है मगर Uc Browser के मुकाबले गूगल क्रोम में ज्यादा Functions दिए जाते है. और अगर हम Security के बारे में बात करे तो गूगल की सिक्योरिटी पुरे दुनिया में बेस्ट मानी जाती है.
5. Cam Scanner : Microsoft Lens
लोग इस Chinese Cam Scanner एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की लाइफ में जरूर करते है. क्युकी ये App Photos को Pdf में आसानी से Convert कर देती है. तथा Official कामों को काफी ज्यादा आसान बना देती है. मगर अमेरिका में बनी यह Microsoft Lens App. उस से भी ज्यादा फीचर्स प्रदान कर चुटकियों में Official कामो को पूरा कर देती है.
6. BeautyPlus : B612 Beauty
आजकल लोग अपने Photos को साफ़ और Attractive बनाने के लिए Photo Editing सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पसंद करते है. मगर इंटरनेट पर Beauty Plus जैसे काफी सारे चाइनीज apps उपलब्ध है. जो की Users के Pictures को चोरी कर प्राइवेट कामो के लिए इस्तेमाल करते है. इसलिए हमें भारत में बनाये गए B612 Beauty एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए. जो की हमारे Privacy को ध्यान में रखते हुए बनायीं गयी है.
7. Club Factory : Flipkart, Amazon India, Ajio
ऑनलाइन शॉपिंग का उत्शाह लोगो में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. मगर Chinese Shopping Sites पर से सामान नहीं खरीदना चाहिए क्युकी उन sites पर Payment Security और Refund को लेकर भारतीय तथा दूसरे देशों के लोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आप जब भी कोई सामन ऑनलाइन खरीदने जाये तब Flipkart, Amazon जैसे भारतीय sites से ही ख़रीदे.
8. VivaVideo : KineMaster, Adobe Premier Rush
वीडियो Editing में Viva Video का भी काफी ज्यादा Market Share रहा है. मगर यह रक Chinese सॉफ्टवेयर होने के साथ साथ काफी काम फीचर्स Users को प्रदान कराती है. इसलिए आप सभी को Android के लिए काइन मास्टर तथा Desktop के लिए Adobe Premier Rush का इस्तेमाल करना चाहिए.
9. UC News : Google News
News पढ़ना किसे पसंद नहीं है. मगर भारतीय News प्रणाली में भी chinese Apps ने अपना कब्ज़ा Uc News बनके जमा रखा है. Uc News पर Daily काफ़ी सारे फेक न्यूज़ पब्लिश किये जाते है. और वो न्यूज़ किसी प्रोफ़ेशनल के द्वारा नहीं लिखा जाता है. बल्कि Uc न्यूज़ के क्रिएटर प्रोग्राम के द्वारा Ordinary Writers के द्वारा लिखी जाती है. इसलिए फेक न्यूज़ से बचने के लिए आप भारतीय Apps का इस्तेमाल कर सकते है.
10. Parallel Space : App Cloner
मोबाइल में अप्प्स को Clone करने से हमारे पास एक एप्लीकेशन पर दो अकाउंट बन जाते है. और उस से हमें अपने Business और Family Profiles को Mix करने की जरुरत नहीं पड़ती है. मगर Parallel Space जैसे चाईनीज App को इस्तेमाल करने से अच्छा है. की आप अपने फ़ोन में App Cloner, App को Install करे. App Cloner में आपको Parallel Space के मुकाबले अधिक Customization Options देखने को मिलते हैं.
तो आज के लेख को हम यहीं पर खत्म करते हैं. Chinese App Alternative के लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में क्या जिज्ञासा उत्पन्न हुई उसे हमारे कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर कीजिएगा. ताकि लोगों को पता चल सके कि भारतीय सॉफ्टवेयर तथा एप्लीकेशन किसी से कम नहीं है.
अपने मित्रों और भाई बंधुओं के साथ हमारे इस लेख को शेयर जरूर करें. ताकि वह भी चाइनीज प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दें. तो मिलते हैं हम अपने अगले लेख Chinese Youtube क्या है? में.