आज के इस लेख में हम जानेंगे, की BOT Meaning In Pubg क्या होता है? तथा BOT क्या काम करता है. तो चलिए जानना शुरू करते है BOTS के बारे में…
आपने कभी न कभी Pubg Game को तो जरूर खेला होगा और उसमे आपको कुछ ऐसे भी प्लेयर्स देखने को मिले होंगे. जो किसी भी Enemy को मार नहीं सकते है. तो आपने कभी सोचा है, कि वो कौन से Noob players होते है. अगर नहीं तो आज आपको परेशानी लेने की कोई जरुरत नहीं है. बस आप इस लेख को पूरा पढ़िए और आपको उन Noob Players या Bots के बारे में सारी जानकरियाँ मिल जायेगी.
BOT Meaning In Pubg?

Build–operate–transfer (Bot) वो Programmes होते है जिनका एक Particular Function पहले से ही Set किया गया होता है. और इनका इस्तेमाल internet से जुड़े लगभग सभी कामो को आसान बनाने के लिए किया जाता है. ये Internet के द्वारा Automated तरीके के काम करते है. बोट्स को Robots भी कहा जा सकता है, क्युकी Robots का Function भी Bots से बिल्कुल Similar होता है. Bots का प्रचलन 1990s से शुरू हुआ था. और Bots का Use प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
इसके Meaning और Definition से तो आप अब अच्छी तरह से वाकिफ हो ही गए है. तो क्यों न हम Bots के प्रकार को भी इसी लेख में Discuss कर ले ताकि आपके मन में कोई भी सवाल या शंका BOT Meaning In Pubg के बारे में ना रह जाये।
Must Read : हिंदी में प्रोग्रामिंग सीखें
# Types of BOT
जैसा की सभी जगह पर अच्छे और बुरे लोग पाए जाते है. उसी तरह से Bots को भी दो भागों में बांटा गया है. अच्छे Bots और बुरे Bots :
1. Good Bots
Bots को भले ही दो भागो में बाटा गया हो मगर अच्छे Bots का इस्तेमाल बुरी तरह से भी किया जा सकता है. लेकिन अच्छे Bots को Good की श्रेणी में इसलिए रखा गया क्युकी, Starting में इनका Devolopment सिर्फ अच्छे कामो को करने के लिए ही किया गया था.
Good Bots का आसान सा मतलब यह है की, जिन Bots का इस्तेमाल सिर्फ कामो को आसान बनाने तथा अच्छे कामो को पूरा करने के लिए किया जाता है उन्हें Good Bots कहा जाता है.
Chatbots, Crawlers, Transactional bots, Informational bots, Game bots इन सभी का नाम गुड बोट्स की श्रेणी में दर्ज है.

- Chatbots – इन Bots का Use chatting Purpose के लिए किया जाता है, इनमे पहले से सवालों और जवाबों का डाटा फीड किया गया होता है, जो की Automatically, पहुंचे गए सवालो के उत्तर देते है.
- Crawlers – Crawlers का इस्तेमाल search engines और Seo companies द्वारा किया जाता है. ताकि बिना किसी Manual Work के सारा डाटा Crawl हो जाये.
- Transactional bots – Transactional Bots का इस्तेमाल Payments Methods को आसान और Secure बनाने के लिए किया जाता है.
- Informational bots – इनका इस्तेमाल किसी भी Informtion को Bulk में इखट्टा करने तथा खोजने के लिए किया जाता है.
- Game bots – ये Bots आज के समय में काफी ज्यादा प्रचलित और चलन में हैं. क्युकी बड़े बड़े Game Associations के द्वारा Players की Requirements को पूरा करने के लिए Game bots का इस्तेमाल किया जाता है.
2. Bad Bots
ये वो Bots होते है जिनका इस्तेमाल हैकिंग और चोरी जैसे कामो को अंजाम देने के लिए किया जाता है.
Hackers, Spammers, Scrapers इन सभी का नाम Bad बोट्स की श्रेणी में दर्ज है. क्युकी इनका Use illigal कामो को करने के लिए किया जाता है.

- Hackers – Hacker Bots का इस्तेमाल Systems और programmes को Hack करने के लिए किया जाता है.
- Spammers – इनका Use लोगों के Mobile और Social Media पर Hacking Links को भेजने के लिए किया जाता है
- Scrapers – इन Bots का इस्तेमाल दुसरो के Websites और Database से Contents चुराने के लिए किया जाता है.
मुझे पूर्ण उम्मीद है की आपके मन में अब कोई भी Doubt BOT Meaning In Pubg के Releated नहीं रही होगी. और अगर फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप बेझिजक हमारे Comment में लिखिए ताकि हम आपकी परेशानी को तुरंत हल कर दे.
आपको हमारे Blog पर और भी अच्छे अच्छे Contents भविष्य में पढ़ने को मिलेंगे. तो कृपया कर के आप अपना Email Comment में जरूर डाले ताकि हम आपसे और आप हमसे हमेशा जुड़े रहे. आपका कीमती समय इस लेख पर बिताने के लिए धन्यवाद् और इस लेख को अपने व्हाट्सप्प पर जरूर भेजिए ताकि आपके दोस्तों को भी तो पता चले की BOT क्या होता है…..
तो मिलते है हम अपने अगले लेख ESP Hack क्या है? इसके फायदे व नुकसान में 🙂